लोकसंवेदना दस्तक। मुकेश मंडलोई की रिपोर्ट
बदनावर (धार), किसान डॉ.विक्रम राठौर ने बताया कि एक बीघा जमीन में प्रशांत वैराइटी के प्याज लगाए है। थ्रिप्स नामक वायरस आने से प्याज फसल खराब हो रही है। इस लिए कीटनाशक दवाई का छिड़काव कर रहा हूँ। राठौर ने कहा कि रात में कीटनाशक दवाई का छिड़काव इस लिए कर रहा हूँ, की अभी वर्तमान में दिन में गर्मी अधिक पड़ रही है और फसल पर दवाई का असर गर्मी की वजह से ज्यादा देर तक नही रहता है। इसके विपरीत रात में दवाई का असर फसल पर काफी समय तक रहता है, क्यो की ठंडा मौसम रहता है।
जहरीले जानवरो के कारण रात के अंधेरे में किसानों को रिस्क नही लेना चाहिए - श्री चौहान
ग्रामीण कृषि विस्तारक अधिकारी गोकुलसिंह चौहान ने बताया की किसानों द्वारा अपनी फसलों पर रात के अंधेरे में दवाई छिड़काव करने की खबर मिल रही है। वैसे अभी गर्मी चल रही है और किसानो द्वारा रिस्क लेकर रात के अंधेरे में अपने खेतों में लगी फसलों पर दवाइयों का छिड़काव कर रहे है। जो काफी हद तक गलत है, माना कि गर्मी के समय में दवाईयों का असर फसल पर रात की तुलना में कम रहता है, पर रात में जहरीले जानवरो का भी खतरा बना रहता है। अंधेरे की वजह से इस लिए रात के अंधेरे में दवाई का छिड़काव फसलों पर ना करते हुए किसान भाइयों को दिन में ही दवाई छिड़काव का कार्य करना चाहिए।