लोकसंवेदना दस्तक। जयेश कुमार भगोरा की रिपोर्ट
डूंगरपुर, राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत उपशाखा बिछीवाड़ा का वार्षिक सम्मेलन आज राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बिछीवाड़ा परिसर में ब्लॉक अध्यक्ष देवीलाल गोड़ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन मे मुख्य वक्ता के रूप संबोधित करते हुए प्रांतीय उपाध्यक्ष हेमंत कुमार खराड़ी ने कहा कि शिक्षकों के बकाया स्थायीकरण व नोशनल लाभ के आदेश अतिशीघ्र जारी करने की मांग की। जिलाअध्यक्ष मणिलाल मालिवाड़ ने कहा कि टीएसपी क्षेत्र में कार्यरत शिक्षकों को उनके गृह जिलों में स्थानांतरित कर स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार दिए जाने की मांग की। कृषि पर्यवेक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सूरजमल मनात ने कहा कि वर्तमान समय में सरकार कर्मचारियों का शोषण कर रही है। वेतन भत्ते को काट रही है, वो बंद किया जाए तथा एनपीएस के स्थान पर ओपीएस लागू की जाए। जिला संयुक्त मंत्री दिनेश प्रजापति ने कहा पीईईओ पदस्थापित शिक्षकों के सर्विस रिकार्ड संधारित का पूर्ण किए जाने की मांग की। सम्मेलन नए ऊर्जावान कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें उपशाखा संरक्षक जगदीश कुमार ड़ामोर, सभाध्यक्ष रामलाल भगोरा, उपशाखा अध्यक्ष देवी लाल गोड़, उपशाखा मंत्री नरसी मनात, कोषाध्यक्ष नारायण लाल डामोर, उपाध्यक्ष कमलेश डामोर, महिला उपाध्यक्ष निर्मला वर्मा, संयुक्त मंत्री महिला इंदिरा मीणा, कार्यकारिणी सदस्य श्री पंकज डूहा, बसंत ननोमा, प्रकाश गमेती जयंतीलाल तबीयाड़, जगदीश हंगात, रामनिवास गुर्जर चुने गए। सम्मेलन में शिक्षकों के स्थायीय मुद्दों सहित वेतन, बकाया एरियर, स्थाईकरण, उपलब्धि, नोशनल परिलाभ सहित नई शिक्षा नीति 2020, एनपीएस के स्थान पर ओ पी एस लागू करने, शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने, एकीकरण के नाम पर बंद किए गए विद्यालय पुनः खोलने, ठेका प्रथा समाप्त करने, वेतन विसंगतियों दूर करने आदि पर चर्चा की गई। सम्मेलन को दिनेश ननोमा, रमेश चंद्र ननोमा, लक्ष्मण लाल मीणा, सोहनलाल भगोरा, लालशंकर भगोरा, जीवालाल ड़ामोर, दशरथ गमेती ने लाल दास वैष्णव किशन, लाल गुर्जर भगवालाल सोलंकी, आशीष वशिष्ठ ने संबोधित किया। संचालन जिला मंत्री लीलाराम भगोरा ने किया। आभार मक्सीराम फलेजा ने माना।