जयपुर, राजस्थान सरकार ने पहली बार जनजाति वर्ग के उत्थान के लिए जनजाति बोर्ड का गठन किया है जिसका लाभ जनजाति वर्ग को निश्चित तौर पर मिलेगा। यह बात जनजाति क्षेत्रीय विकास, उद्योग एवं राजकीय उपक्रम राज्य मंत्री श्री अर्जुन सिंह बामनिया ने भीलवाड़ा जिले के सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में रविवार को गंगापुर के राणा पुजा स्मृति स्थल उल्लाई में कही। श्री बामणिया ने कहा कि राज्य सरकार जनजाति वर्ग के लिए दृढ़ संकल्पित होकर निरंतर विकास को प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि दिवंगत विधायक स्वर्गीय श्री कैलाश चंद त्रिवेदी के नाम से गंगापुर में खुलने वाले कन्या महाविद्यालय में जनजाति वर्ग की बालिकाओं को छात्रावास एवं राणा पुजा स्मारक स्थल के विकास के लिए भी राज्य सरकार की तरफ से 25 लाख की धन राशि दी जाएगी, साथ ही भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर भी बड़ा छात्रावास बनाया जाएगा। इससे पूर्व श्री बामणिया ने दिवगंत विधायक श्री कैलाश चंद्र त्रिवेदी के पिता स्व. श्री भंवरलाल त्रिवेदी के समाधि स्थल पर जाकर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर गंगापुर नगरपालिका अध्यक्ष श्री दिनेश चंद्र तेली सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी मौजूद थे।