लोकसंवेदना दस्तक। मुकेश मंडलोई की रिपोर्ट
बदनावर (धार), विकास में कोई कमी नही आने दी जाएगी, पिछले पाँच साल में मात्र डेढ़ करोड़ के कार्य हुए है। जबकि पिछले 8 माह में हमने 3 करोड़ से ज्यादा के कार्यो को शुरू किया व अधिकांश को पूर्ण कर दिया। जबकि कुछ शेष है वे भी जल्द पूर्ण कर लिए जाएंगे। नगरीय क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास के लक्ष्य के 75 प्रतिशत हितग्राहियों को लाभ दे चुके है जबकि शेष भी स्वीकृति होकर जल्द ही उनको भी लाभ दिया जाएगा।
यह बात नगर परिषद बदनावर के द्वारा नगर के चन्द्रलीला गार्डन में आयोजित मिशन नगरोदय अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उद्योग मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव ने कही।
श्री दत्तीगांव ने कहा की प्रधानमंत्री स्वनिधि व अन्य योजनाओं में नगर परिषद ने बेहतर कार्य किया है। नगर विकास के अगले पाँच वर्ष का रोडमेप तैयार कर उसे अमल में लाया जायेगा। नगर की अति महत्वपूर्ण बलवंती नदी जीर्णोद्धार की कार्ययोजना पर होगा जल्द अमल, नगर के अन्य डामरीकरण को भी जल्द पूर्ण कर लिया जाएगा। इससे पूर्व माँ सरस्वती व महापुरुषों के चित्र पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्वलित किया गया। कन्या पूजन कर आयोजन की शुरुआत हुई।
मिशन नगरोदय के आयोजन के तहत मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के द्वारा पूरे मध्यप्रदेश में मिशन नगरोदय अभियान की शुरुआत हेतु बड़ी स्क्रीन के माध्यम से मुख्यमंत्री के भाषण का सीधा प्रसारण किया गया। सीधा प्रसारण के बाद नगर परिषद के द्वारा विभिन्न योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को प्रमाणपत्र का वितरण मंत्री द्वारा वितरित किये गए।
इस मौके पर पूर्व विधायक खेमराज पाटीदार, मंडी बोर्ड भोपाल के पूर्व संचालक राजेश अग्रवाल,भाजपा जिला महामंत्री मनोज सोमानी, बदनावर मंडल अध्यक्ष अक्षय शर्मा, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दिनेश गिरवाल अतिथि के रूप में मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन मनोज सोलंकी ने किया। स्वागत भाषण मुकेश पाठक ने दिया। आभार मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशा जीतेन्द्र भण्डारी ने माना। इस मौके पर नगर के गणमान्य नागरिक, पत्रकार बन्धु व अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
मंत्री श्री राजवर्धनसिह दत्तिगाव ने किया आव्हान-
वैश्विक बीमारी के बढ़ते हुए कोरोना को देखते हुए मंत्री दत्तीगांव ने उपस्थित लोगों से आव्हान किया की वे मास्क का उपयोग करे, उसमे लापरवाही न बरतें व मास्क दिखावा रूपी न हो व पूरा लगावे ताकि आप भी सुरक्षित रहेंगे व परिवार भी जानकारी मनोज सोलंकी द्वारा दी गई।