देवास। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मेंढकीचक स्थित आवासों में विद्युत सप्लाय के लिए म.प्र. युवक कांगे्रस के प्रदेश सचिव नईम एहमद के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मेंढकीचक स्थित आवासों में विद्युत सप्लाय नहीं की गई है जिसके कारण 600 निर्धन परिवार दर दर भटकने को मजबूर हैं। उक्त निर्धन परिवारों द्वारा आवास मिलने के कारण अपने अपने मकान मालिकों को मकान खाली करने
का आश्वासन दिया जा चुका है। परंतु उक्त प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मेंढकीचक स्थित आवासों में विद्युत मंडल द्वारा ग्रीड लगाने की अनुमति नहीं देने से एवंं विद्युत सप्लाय नहीं किये जाने से लगभग 600 परिवार आवास होने के बाद भी उसमें निवास नहीं कर पा रहे हैं। पूर्व में मुख्य कार्यपालनयंत्री म.प्र.प.क्षे. वि.वि.कं.लि. देवास को ज्ञापन देकर चर्चा की जा चुकी है। उनके द्वारा संभागायुक्त की बैठक में विषय रखकर निराकरण का आश्वासन दिया गया था परंतु आज दिनांक तक कोई निराकरण नहीं किया गया है।
का आश्वासन दिया जा चुका है। परंतु उक्त प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मेंढकीचक स्थित आवासों में विद्युत मंडल द्वारा ग्रीड लगाने की अनुमति नहीं देने से एवंं विद्युत सप्लाय नहीं किये जाने से लगभग 600 परिवार आवास होने के बाद भी उसमें निवास नहीं कर पा रहे हैं। पूर्व में मुख्य कार्यपालनयंत्री म.प्र.प.क्षे. वि.वि.कं.लि. देवास को ज्ञापन देकर चर्चा की जा चुकी है। उनके द्वारा संभागायुक्त की बैठक में विषय रखकर निराकरण का आश्वासन दिया गया था परंतु आज दिनांक तक कोई निराकरण नहीं किया गया है।
आसपास की कई निजी कालानियों में ग्रीड स्थापित कर विद्युत सप्लाई की जा रही है परंतु गरीब, निर्धन और बेघर लोगों को भारत सरकार द्वारा अवास आवंटित किया गया है, परंतु विद्युत मंडल की लापरवाही, उदासीनता और अर्कमण्यता के कारण गरीब परिवारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। निगम आवास योजना के प्र्रभारी से संपर्क करने पर ज्ञात हुआ कि नगर निगम द्वारा समस्त कार्यवाही पूर्ण की गई है परंतु विद्युत मंडल द्वारा जब तक ग्रीड स्थापित कर विद्युुत सप्लाय नहीं की जाती हम आवास हेतु रहवासियों को भवनों की चाबी देने में असमर्थ है। यदि 7 दिवस में गरीब, निर्धन, बेघर लोगों को ग्रीड स्थापित कर विद्युुत की सप्लाय नहीं की जाती है तो हमें मजबूरन उग्र आंदोलन करने हेतु सड़ पर उतरना पड़ेगा जिसकी समस्ज जवाबदारी विद्युत मंडल और जिला प्रशासन की होगी। ज्ञापन का वाचन चंद्रपाल सिंह सोलंकी छोटू ने किया। इस अवसर पर पंडित जयप्रकाश शास्त्री, पंडित रितेश त्रिपाठी, शिवनारायण हाड़ा, पार्षद दीपक चौधरी, जितेंद्र सिंह मोंटू, युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष जीतेंद्र सिंह गौड़, देवास विधानसभा युवक अध्यक्ष दिग्विजय सिंह झाला, अनिल गोस्वामी, अतुलसिंह राजपूत, अमर कश्यप, दीपक पाटील, कुणाल बिष्ट, अशरफ नागोरी, हारून शेख,रितिक दुबे, इरशाद नागोरी, लोकेन्द्र मोरे आदि उपस्थित थे।