देवास से भोपाल के लिए पैदल रवाना, मुख्यमंत्री के सामने करेंगे प्रदर्शन
देवास। प्रदेश को मच्छरो से मुक्त बनाने के लिए ग्राम आमलाताज निवासी नवाचार वैज्ञानिक रामकिशोर विश्वकर्मा द्वारा नालियों मेें पावडरीकरण फोरविल डस्टर मशीन का निर्माण किया गया है, जिसका प्रदर्शन भोपाल जाकर मुख्यमंत्री के सामने करेंगे। मशील लेकर रामकिशोर शनिवार को देवास से पैदल रवाना हुए, जो भोपाल जाकर मशीन का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश को मच्छरो से मुक्त बनाना है। फोरविल डस्टर मशीन जो कि नालियो में सूखा पावडरीकरण करके मच्छरो से अन्य बिमारीयो से समाज की रक्षा कर सकेगी। उपरोक्त मशीन से होने वाले नालियों में पावडरीकरण में विद्युत, डिजल, पेट्रोल या बैटरी किसी का भी उपयोग नहीं किया गया है। यह मशीन हाथ से इसको धकाने पर पावडर नालियों में छिडक़ सकती है। जिसे शासन को विघुत, डिजल, जैसे संसाधनो कि बचत होगी। मुख्यमंत्री चौहान के सामने भोपाल सीएम हाउस में इसका प्रर्दशन करना चाहते है। देवास से भोपाल तक उचित सुरक्षा प्रदान को लेकर उन्होंने कलेक्टर को आवेदन भी दिया और अपील की कि पैदल यात्रा के लिये उचित सुरक्षा मार्गदर्शन एवं सहायता प्रदान कि जावे।