देवास। शिक्षा के क्षेत्र में हो रही कालाबाजारी एवं कमिशनखोरी को समाप्त करने को लेकर बजरंग सेना प्रमुख उमेश चौधरी (गौ सेवक) ने जिला शिक्षा अधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।
चौधरी ने ज्ञापन में बताया कि कोरोना काल में आम आदमी की आमदनी पर गहरा असर हुआ है, फिर भी पालको के लिए अपने बच्चो की शिक्षा सर्वप्रथम है, लेकिन वहीं दूसरी ओर शिक्षा में कालाबाजारी प्रथम चरण पर है, जिसे समाप्त करने हेतु नए सत्र की किताबो में कालाबाज़ारी और कमीशनखोरी बंद करने के लिए सभी स्कूलों की बुक लिस्ट स्कूल खुलने से (ऑनलाइन या ऑफलाइन) कम से कम एक माह पूर्व उपलब्ध कराइ जाए। बुक लिस्ट में मोनोपोली समाप्त की जाए। पालक अपनी स्वेछा से किसी भी दुकान से किताब खरीद पाए, ऐसी किताबो की बुक लिस्ट सुनिश्चित की जाए। पालको की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नए सत्र की फीस में वृद्धि नहीं की जाए और आसान मासिक किश्तो में फीस जमा करने की व्यवस्था हो। बड़े सीबीएसई स्कूलों में लेट फीस के नाम पर मोटी वसूली की जा रही है, जिस पर रोक लगाई जाए। समस्त अधिकारीगण भी एक पालक है, आपके और हमारे बच्चो की शिक्षा में हो रही कालाबाज़ारी और कमीशनखोरी को समाप्त करने हेतु हमारी मांगो का प्राथमिकता से निराकरण किया जाए। बजरंग सेना ने मांग की है कि पालको की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए शीघ्र ही कठोर से कठोर कदम उठाये जाए।