लोकसंवेदना दस्तक। देवास, हम संकल्प लेते हैं कभी नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करेंगे, दूसरे लोगों को भी रोकेंगे। नशीली दवाओं का बहिष्कार और नशे की लत को समाप्त कर स्वस्थ समाज का निर्माण करेंगे। यह संकल्प और शपथ नशा मुक्ति के लिए नेहरू युवा केंद्र देवास के यूथ क्लब सदस्यों द्वारा ली गई।
गांव को नशा मुक्त बनाने की सार्थक पहल इन दिनों विकासखंड कन्नौद कि एनवाईवी रचना पेठारी ग्रामीण यूथ क्लब के माध्यम से जिला युवा समन्वयक अरविंद श्रीधर जी के मार्गदर्शक में गांवों में युवाओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए जन जागरण किया जा रहा है। गांवों को नशामुक्त बनाने की सार्थक पहल के साथ ही एक स्वस्थ समाज के निर्माण की दिशा में केंद्र अग्रसर है। नशा हमारे समाज के लिए कितना घातक है, इसके बारे में जनजागरूकता के लिए नेहरू युवा केंद्र के वालंटियर विभिन्न कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं के जरिये खासकर युवाओं को इस बुराई को त्यागने में ही भलाई का सन्देश देने में जुटे हैं। नशा मुक्ति की अलख जगाने की जिम्मेदारी नेहरू युवा केंद्र संगठन ने युवा मंडल सदस्यों को सौंपी है, केंद्र के लेखापाल अनिल जैन का कहना है कि संगठन के कार्यक्रमों का उद्देश्य यही है कि देश को विकास के पथ पर पूरी तरह से अग्रसर करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि पहले समाज को नशा मुक्त किया जाए। इसके लिए खासकर युवाओं पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। क्योंकि सही मायने में वही देश का भविष्य हैं। सोशल एक्टिविस्ट रूपराम पेठारी बताते हैं कि इस सोच को सभी वर्ग और समुदाय के सहयोग से ही साकार किया जा सकता है। इस कार्य में जुटे नेहरू युवा केंद्र के वालंटियर शराब, भांग, हेरोइन, स्मैक, चरस, गांजा आदि के नुकसान को बताने के साथ ही घर-परिवार व समाज पर पडऩे वाले उसके असर के बारे में भी जागरूक कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह सभी नशे मानसिक अस्वस्थता की उपज भी हो सकते हैं, इसलिए युवा पीढ़ी को इससे उबारना बहुत ही जरूरी है। (चलाया जा रहा युवा मंडल विकास अभियान) ग्रामों में नये युवा मंडलों के गठन के साथ इस बुराई से निपटने के लिए रैली, पोस्टर व रंगोली प्रतियोगिता, भाषण व वाद-विवाद प्रतियोगिता, गायन, निबंध आदि प्रतियोगियाएं गाँव स्तर पर आयोजित की जा रहीं है। इसके अलावा नेहरू युवा केंद्र के वालंटियर जगह-जगह पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी युवाओं को जागरूक करने में जुटे हैं। उनका सभी को सीधा सन्देश होता है - नशा है सबसे बड़ी बुराई- इसको छोडऩे में ही सभी की भलाई।