आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास बखतगढ़ की बाउंड्री वाल तथा अतिरिक्त कक्ष के लिए उद्योग मंत्री दत्तिगांव को सौंपा मांग पत्र

लोकसंवेदना दस्तक। मुकेश मंडलोई की रिपोर्ट

बदनावर (धार), रविवार को बखतगढ़ में राजवर्धनसिंह दत्तिगांव उद्योग मंत्री मप्र शासन को आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास अधीक्षक राजेश सिंगारे, केशर लाल पवार जलवाहक द्वारा मांग पत्र दिया और बताया कि पूर्व में 30 छात्रों के लिए छात्रावास संचालित हो रहा था, 2004 से 50 सीटर में उन्नयन होने से कई छात्रों को एक पलंग पर दो छात्रों को सोना पड़ता है। जिसके कारण कई समस्याएं छात्रों को होती है। छात्रावास परिसर की बाउंड्रीवाल नही होने कई प्रकार की घटनाएं असामाजिक तत्वों द्वारा होती रहती है। अगर छात्रावास परिसर की बाउंड्रीवाल तथा अतिरिक्त कक्ष बन जाते है, तो छात्रों के लिए लाभ होगा।

200 मै.टन गोदाम एवं कार्यलय का भूमिपूजन किया-  मुख्य अतिथि राजवर्धनसिंह दत्तिगांव उद्योग मंत्री थे।अध्यक्षता राजीव यादव जिलाध्यक्ष भाजपा द्वारा की गई, विशेष अतिथि खेमराज पाटीदार पूर्व विधायक, विशिष्ठ अतिथि उमेश पाटीदार मंडल अध्यक्ष बखतगढ़, परमानन्द पाटीदार जिला पंचायत सदस्य, दिनेश गिरवाल पूर्व जिला पंचायत सदस्य, ओमप्रकाश चौधरी जनपद सदस्य,,संजय मुकाती जनपद अध्यक्ष, श्रीमती हेमलता मुनिया सरपंच,.समरथ धाबाई उपसरपंच आदि मंचासीन थे।जंहा आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित बखतगढ़ में R.K.V.Y. योजना द्वारा निर्मित होने वाले 200 मै.टन गोदाम व कार्यलय 33.44 लाख का भूमि पूजन किया गया। 
किसानों को कोई परेशानी नही होना चाहिए गेंहूँ खरीदी केंद्र पर- उद्योग मंत्री दत्तिगांव ने कहा कि किसानों को कोई परेशानी नही होना चाहिए गेंहू खरीदी केंद्र पर  साथ ही किसानो का ध्यान रखा जाकर खरीदी केंद्र पर पीने के पानी की व्यवस्था रखी जावे। किसी भी किसानों को अपनी उपज के टोल के लिए कोई परेशानी नही हो इसका खयाल रखें।