अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अभा बलाई समाज के प्रदेशाध्यक्ष का हुआ स्वागत

लोकसंवेदना दस्तक। सुनील चौहान की रिपोर्ट

हरदा। अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय बलाई समाज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रवीण मांगरिया का आज सर्किट हाउस हरदा में बलाई समाज और अनुसूचित जाति जनजाति समुदाय द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया।


अखिल भारतीय बलाई समाज संगठन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष श्री आरसी तिरोले का भी स्वागत अभिनंदन किया गया। स्वागत उपरांत राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा सभी उपस्थित लोगों से सामाजिक समस्या एवं अन्य विषय पर चर्चा की। ओर कहा कि शासन की योजना को क्रियान्वित होने में आ रही परेशानी, जिसके कारण अंशु जाति जनजाति समुदाय के लोग वंचित ना रह जाए। इस हेतु कदम उठाए जाएंगे कौई परेशानी हो तो मुझे मेरे व्हाट्सएप नंबर पर अवगत कराएं, जिससे कि मैं शासन स्तर पर आपकी बात सरकार तक पहुंचा सकूं। हरदा के स्वागत और परिचर्चा उपरांत श्रीमान मांगरिया खिरकिया के लिए प्रस्थान किये, वहां पर भी अनुजाति जनजाति समुदाय के लोगों से चर्चा करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ आर सी रायदोना एवं भोला प्रसाद बामणिया साथ थे।

इस अवसर पर अखिल भारतीय बलाई समाज संगठन के जिलाध्यक्ष दिनेश मोहे, अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र शिंदे, अजाक्स जिलाध्यक्ष रमेश मर्सकोले, रामचंद्र सांवरे, विशेष लोक अभियोजक सुखराम बामने, जीडी मनमोहन  तिलहनते, डी दूधे, नरेंद्र शाह, सुभाष मर्सकोले, रामधन शिंदे, लखन पटेल, अधिवक्ता मनीष हुरमाले, कपिल घाटे, देवराम माणिक, राम अग्रवाल, देवेंद्र सावनेर, विनय मालवीय, गुड्डू अग्रवाल, धर्मेंद्र पिपलोदे, महेश कौशिक, बंसीलाल माणिक, अनिल माणिक आदि उपस्थित थे।