विधायक ने 60 हितग्राहियों को वनाधिकार पत्र वितरित किये, पानीगांव में पोस्टमैट्रिक छात्रावास बनवाने की घोषणा
पानीगांव (देवास), ग्राम पंचायत खेरी एवं ग्राम पंचायत बावड़ीखेड़ा के 60 हितग्राहियों को वनाधिकार पत्र(पट्टे) समारोहपूर्वक वितरित किए गए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक आशीष शर्मा थे। अध्यक्षता वरिष्ठ नेता हुकुमचंद अकोतिया ने की। विशेष अतिथि के रूप में किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष कृष्णकांत मीणा, विधानसभा सह प्रभारी महेश परमार, मंडल महामंत्री सुनील कर्मा, नारायणसिंह, लालसिंह नावड़े, रामेश्वर जाट, राजेश बैरागी, घनश्याम पटेल, ओबीसी मोर्चा विधानसभा प्रभारी महेंद्र एस जाट, धर्मेंद्र जायसवाल, लोकेंद्र राठौड़, राधेश्याम खत्री, त्रिलोकसिंह बावरा, गजानंद पटेल, मनसुखा मीणा, विजय राजोरे, दीपक पटेल, गुलाब नावड़े, भूरसिंह कुशवाह, ज्ञानसिंह बर्डे, विनोद कर्मा, लखन बैरागी, गोपाल जाट, ओमप्रकाश सोठिया आदि थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक शर्मा ने कहा कि आज 60 हितग्राहियों को उनकी जमीन का अधिकार पत्र देते हुए बड़ा हर्ष हो रहा है।
आदिवासी भाइयों के क्षेत्र के विकास के लिए इस साल सरकार के बजट में 11 करोड़ 70 लाख रुपये पानीगांव नर्सरी से रामटेक, बड़ीकराड़, मानपुरिया से बावड़ीखेड़ा तक साढ़े 11 किलोमीटर की सड़क निर्माण के लिये स्वीकृत किये गए है। ग्राम पंचायत खेरी में सामुदायिक भवन एवं पानीगांव में पोस्टमैट्रिक छात्रावास बनवाने की घोषणा की, 13 लाख रुपये की लागत से बनने वाले अतिरिक्त कक्ष का भूमिपूजन भी संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन महेंद्र एस जाट ने किया। आभार सरपंच प्रतिनिधि विक्रम पटेल ने माना।