लोकसंवेदना दस्तक। जाहिद खान
दामजीपुरा (बैतूल), महाराष्ट्र से लगा हुआ क्षेत्र दामजीपुरा जहां शनिवार को दामजीपुरा का हाट बाजार लगता है, बाजार में बहुत सारे व्यपारी वर्ग के लोग अमरावती जिले के धारणी बैरागढ़ से आते है।
ऐसे में प्रशासन के द्वारा उमरघाट बार्डर पर जांच की जा रही है एवं महाराष्ट्र से आने वाले लोगो को रोका जा रहा है। प्रशासनिक तौर पर बिना मास्क के घूमने वाले लोगो पर चलानी कार्यवाही भी की जा रही है। दामजीपुरा में हाट बाजार के दौरान तहसीलदार भगवानदास तंमखानीया के साथ राजस्व अमला एवं पुलिस थाना प्रभारी मोहदा पुरषोत्तम गौर के साथ पुलिस प्रशासन एवं पंचायत विभाग के कर्मचारियों के द्वारा बाजार में चालान काटा गया। मास्क भी वितरण किये गए विशेषकर महाराष्ट्र से आने वाले लोगो को चिन्हित कर उनकी कोरोना रिपोर्ट देखी गई। जो लोग बिना मास्क के घूमने वालो को भी मास्क देकर मास्क लगाने की समझाइश भी दी गई। आज कुल चार हजार नौ सौ रुपये के चालान काटे गए मास्क चालान कार्यवाही करने वालो में तहसीलदार भगवानदास तमखानिया आर आई रमेश सलामे, पटवारी नितेश कुमरे, थाना प्रभारी पुरषोत्तम गौर,जसपाल सिंह रघुवंशी, रमेश टेकाम,नितिन दुबे, सचिव धन्ना विश्वकर्मा उपस्थित रहे।