देवास (लोकसंवेदना)। शहर के बकाया संपत्तिकर दाताओ द्वारा अपने करो का भुगतान नही करने पर निगम की टीम द्वारा आयुक्त विशालसिह चौहान के सख्त निर्देश पर कुर्की का कार्यवाही की जा रही है।
जिसके अन्तर्गत वार्ड 30 स्टेशन रोड पर दिनेशचन्द्र हरीशचन्द्र गजमोरे से 25 हजार, वार्ड 7 ईटावा क्षेत्र मे शकुंतला पहाडिया से 25 हजार, रमेश गिरधारी से 30 हजार, हरिसिह गुलाबसिह से 10 हजार, वार्ड 27 मोती बंगला क्षेत्र मे मधुसुदन चौहान से 35 हजार, वार्ड 4 मे रामरहीम नगर मे प्रमोद मोहनलाल से 50 हजार, चामुण्डाधाम मे शंकरलाल गिरवरसिह से 20 हजार, वार्ड 43 बालगढ क्षेत्र मे बापुसिह राजाराम से 55 हजार 7 सौ 55, वार्ड 18 बावडिया क्षेत्र मे मेहमुदाबी पति खलील शेख से 50 हजार की राशि कुर्की की कार्यवाही अन्तर्गत वसुली की गई। कुर्की की कार्यवाही मे निगम राजस्व अधिकारी प्रवीण पाठक, राजस्व उप निरीक्षक प्रकाश जेतवाल, प्रभारी राजस्व उप निरीक्षक राजेश जोशी, संजय सांगते एवं उनके सहायक उपस्थित रहे। आयुक्त ने कहा कि कुर्की की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी साथ ही आयुक्त ने बकाया संपत्तिकर दाताओ से अपील की है कि वे अपने करो का भुगतान कर कुर्की वारंट वसुली जैसी अप्रिय कार्यवाही से बचें।