देवास। म.पु.रा.प.शासकीय कन्या महाविद्यालय, देवास के आंतरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ(आई.क्यू.ए.सी.), गृह विज्ञान विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में जाब ओरिएंटेशन एण्ड स्किल डेवलपमेंट इन बांधनी (टाई एंड डाई) एण्ड ब्लाक प्रिंटिंग पर आनलाईन कार्यशाला का आयोजन किया गया।विषय विशेषज्ञ के रुप में कृषि विज्ञान केन्द्र,उज्जैन की सीनियर टैक्निकल आफिसर(होम साईंस) डॉ.मोनी सिंह उपस्थित थी। उन्होंने उपस्थित सहभागियों को आनलाईन प्रैक्टिकल करते हुए बांधनी और ब्लॉक प्रिंटिंग का प्रदर्शन किया जिसे सहभागियों ने भी दोहराया। डॉ.मोनी सिंह के सहयोगियों के रूप में ग्राम चंदेसरी (उज्जैन) की महिला उद्यमी श्रीमती ज्योति मालवीय एवं श्रीमती अर्चना मालवीय उपस्थित थी जिन्हें डॉ.मोनी सिंह व्दारा प्रशिक्षित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस क्षैत्र में उद्यमिता की बहुत संभावनाएं हैं जिसे वे विभिन्न आनलाईन/आफलाईन प्लैटफॉर्म अमेजॉन सहेली, हस्तशिल्प, ट्राइब्स आफ इंडिया एवं शिल्पग्राम उद्योग इत्यादि पर मार्केटिंग कर सकती हैं। कार्यशाला के आरंभ में विषय प्रवर्तन कार्यशाला की संयोजक डॉ.अनिता भाना ने किया । अतिथि वक्ता का परिचय आई.क्यू.ए.सी.प्रभारी डॉ.भारतसिंह गोयल ने प्रस्तुत किया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.वंदना मिश्रा ने कार्यशाला में उपस्थित अतिथियों एवं सहभागियों का स्वागत करते हुए विषय की उपयोगिता को प्रतिपादित किया। आभार प्रदर्शन सहायक प्राध्यापक वर्षा गोले ने किया। कार्यशाला में बड़ी संख्या में प्राध्यापकों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों ने सहभागिता की।