संस्था केयर इंडिया द्वारा पंजीयन शिविर का आयोजन संस्था केयर इंडिया द्वारा पंजीयन शिविर का आयोजन


देवास
। वुमन एण्ड वाटर प्रोजेक्ट के अंतर्गत सामाजिक संस्था केयर इंडिया द्वारा ग्राम खजुरिया कंका में व्यक्तिगत विकास व स्वच्छता में जागरूकता के लिए पेस प्रशिक्षण के पंजीयन हेतु शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद सदस्य देवेंद्र सिंह राजपूत ,ग्राम पंचायत खजुरिया कंका सरपंच जगदीश डोरिया, भूतपूर्व शिक्षक  सोबालसिंह राजपूत, शिक्षक विक्रम सिंह उपस्थित थे।  केयर इंडिया सोनकच्छ ब्लॉक क्षेत्रीय समन्वयक निधि दुबे द्वारा पानी, साफ -सफाई ,व स्वच्छता के महत्व को बताते हुए पेस प्रशिक्षण की महिलाओं के जीवन में क्या उपयोगिता है जेसे संवाद ,समस्या समाधान ,समय प्रबंधन ,वित्तीय साक्षरता के बारे में जानकारी दी गई।  कार्यक्रम का संचालन व आभार संगीता गदारिया द्वारा किया गया।  इस अवसर पर केयर इंडिया सोनकच्छ ब्लॉक के ट्रेनर विजेंद्र बेवारिया, जितेंद्र यादव ,सपना राजपूत विमला चौहान, संदीप परमार ,धर्मेंद्र मालवीय, रजमिला सेंधव ,आदि उपस्थित थे।