Dewas, लोडिंग वाहन स्टेण्ड हटाने का दबाव बनाए जाने की शिकायत लोडिंग वाहन अध्यक्ष सजीदा अली एवं शेख गफ्फार ने आवेदन देकर मंगलवार को जनसुनवाई में जिला कलेक्टर से की। शिकायत में बताया कि लोडिंग वाहन जो 25 वर्ष से खड़े रहते है। शासन ने पूर्व में इसी जगह वाहन खड़े रहने की जगह दी थी। क्योंकि शुक्रवारिया हाट और ईदगाह में रोड़ पर वाहन खड़े रहते थे। मगर आवागमन बाधित होने के कारण लोडिंग वाहनों का स्थान बदलकर ब्रिज के पास कर दिया गया। सरकारी भूमि नजूल विभाग की है, यहां पर आवागमन बाधित भी नही होता है। पोरवाल परिवार द्वारा झूठी शिकायत कर लोडिंग वाहन वालों को परेशान किया जा रहा है। पूर्वमंत्री स्व. तुकोजीराव पवार ने भी उज्जैन रोड़ ब्रिज के पास लोडिंग वाहन खड़े करने की अनुमति दी थी। वाहन जहां खड़े रहते है उसके पीछे की जमीन पोरवाल की है। पोरवाल परिवार द्वारा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर पक्का निर्माण कर लिया है। जिसकी नप्ती कराई जाए। पूर्व में भी रहवासियों ने अतिक्रमण हटाने की मांग संबंधित अधिकारियों से की, लेकिन आज तक अतिक्रमण नही हटाया गया। रहवासियों को लोडिंग वाहन चालकों से कोई परेशानी नही है। शिकायतकर्ता ने मांग की है कि पोरवाल समाज द्वारा किया गया अतिक्रमण हटाया जाकर शीघ्र जाँच कर उचित कार्यवाही की जाए।
Dewas, लोडिंग वाहन स्टेण्ड हटाने का दबाव बनाए जाने की शिकायत लोडिंग वाहन अध्यक्ष सजीदा अली एवं शेख गफ्फार ने आवेदन देकर मंगलवार को जनसुनवाई में जिला कलेक्टर से की। शिकायत में बताया कि लोडिंग वाहन जो 25 वर्ष से खड़े रहते है। शासन ने पूर्व में इसी जगह वाहन खड़े रहने की जगह दी थी। क्योंकि शुक्रवारिया हाट और ईदगाह में रोड़ पर वाहन खड़े रहते थे। मगर आवागमन बाधित होने के कारण लोडिंग वाहनों का स्थान बदलकर ब्रिज के पास कर दिया गया। सरकारी भूमि नजूल विभाग की है, यहां पर आवागमन बाधित भी नही होता है। पोरवाल परिवार द्वारा झूठी शिकायत कर लोडिंग वाहन वालों को परेशान किया जा रहा है। पूर्वमंत्री स्व. तुकोजीराव पवार ने भी उज्जैन रोड़ ब्रिज के पास लोडिंग वाहन खड़े करने की अनुमति दी थी। वाहन जहां खड़े रहते है उसके पीछे की जमीन पोरवाल की है। पोरवाल परिवार द्वारा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर पक्का निर्माण कर लिया है। जिसकी नप्ती कराई जाए। पूर्व में भी रहवासियों ने अतिक्रमण हटाने की मांग संबंधित अधिकारियों से की, लेकिन आज तक अतिक्रमण नही हटाया गया। रहवासियों को लोडिंग वाहन चालकों से कोई परेशानी नही है। शिकायतकर्ता ने मांग की है कि पोरवाल समाज द्वारा किया गया अतिक्रमण हटाया जाकर शीघ्र जाँच कर उचित कार्यवाही की जाए।