बकाया जलकर जमा नही तो नल कनेक्शन विच्छेद करने की कार्यवाही

देवास, नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान के निर्देशन मे निगम उपायुक्त वित्त पुनित शुक्ला द्वारा बकाया जलकर वसुली के संबंध मे बैठक आहुत की गई। बैठक मे जिन बडे जलकर बकायादारो द्वारा अपनी जलकर की राशि का भुगतान नही किया है, ऐसे बकाया जलकर दाताओ से कर की वसुली सख्ती से की जाने हेतु दल का गठन किया गया है। 

  प्रतिदिन 5 हजार जलकर वसुली का लक्ष्य दिया गया  

जिसमे बकाया जलकर दाता से वसुली हेतु वार्ड प्रभारियो एवं जलकर वसुलीकर्ता प्रतिदिन प्रात: एवं सांय को वार्डो मे वसुली हेतु जावेगें तथा जलकर उपभोक्ताओ को बील तामिल करवाये जाने के साथ-साथ बकायादारो द्वारा जलकर राशि भुगतान नही करते है तो उनके नल कनेक्शन मौके पर ही विच्छेद करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार जलकर वसुली हेतु प्रत्येक वार्ड से वार्ड प्रभारियो
को प्रतिदिन 5 हजार जलकर वसुली का लक्ष्य दिया गया है। लक्ष्य की पूर्ति एवं वसुली कार्य मे लापहवाही करने तथा लक्ष्यानुरूप वसुली नही होने पर संबंधित वार्ड प्रभारियो को उक्त माह का वेतन भुगतान नही किया जावेगा। बैठक मे प्रभारी सहायक यंत्री आर.के. शर्मा, उपयंत्री दिलीप मालवीय, मुजाहीद खान, जलकर प्रभारी संतोष शर्मा सहित कर्मचारी उपस्थित रहे।