सम्मान समारोह के साथ हुआ वसंत उत्सव का समापन


देवास। स्थानीय विक्रम सभा एवं कला भवन में विगत 16 फरवरी से चल रहे चित्रकला, मूर्तिकला व छायाचित्र प्रदर्शनी के साथ ही अन्य सांस्कृतिक आयोजन व लोक गीत संगीत के आयोजन हुए। वसंत उत्सव का समापन 22 फरवरी को किया गया। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाजज योगेशचंद्र गुप्ता थे, साथ ही एडीजे कंचन सक्सेना व श्री सिरोटिया भी उपस्थित रहे। विशेष अतिथि निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान थे, अध्यक्षता जीवनसिंह ठाकुर ने की। इस अवसर पर देवास के वरिष्ठ कलाकार हुसैन शेख, दीपा इन्दापुरकर का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया। समाज सेवक शंकर भोले की पत्नी का सम्मन उनके पुत्र पवन विजयवर्गीय को दिया गया। कार्यक्रम में शब्बीर भाई देवास वाले की शहनाई वादन, प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर के गीत आदियोगी के ट्रेक पर डॉली सोनी ने आध्यात्मिक प्रस्तुति दी। इस अवसर पर निगम आयुक्त ने कहा कि सभी कलाकार वादा करें कि यह वसंत उत्सव आप प्रतिवर्ष इसी तरह मनाएंगे। सभी कलाकारो ने अपनी ओर से निगम आयुक्त को आश्वस्त किया ओर निगम आयुक्त से भी वादा लिया कि आप जहां भी हो आपको भी प्रतिवर्ष वसंत उत्सव में आना होगा। इस पर आयुक्त विशालसिंह चौहान ने अपनी सहमती दी। अंत में आभार मनीष शर्मा ने माना।