महाशिवरात्रि पर्व पर क्षिप्रा उद्गम स्थल उज्जैनी से कैलादेवी तक निकलेगी जय भोले मोटर सायकल कलश यात्रा
देवास। जय भोले मोटर सायकल कलश यात्रा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रतिवर्षानुसर इस वर्ष भी महाशिवरात्रि पर क्षिप्रा उद्गम स्थल ग्राम उज्जैनी से ज्योतिलिंग महादेव कैलादेवी मंदिर तक निकाली जाएगी। मीडिया प्रभारी कमल सिंह चौहान एवं कपिल यादव ने बताया कि इस बार यात्रा के रूट में परिवर्तन किया गया है। समस्त कलश यात्री महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या 10 मार्च को ग्राम पीवड़ाय में खाती समाज धर्मशाला में रात्रि विश्राम करेंगे। जहां कवि सम्मेलन भी होगा। 11 मार्च महाशिवरात्रि को संगम कुण्ड से माँ नर्मदा क्षिप्रा का जल भरकर प्रात: 8 बजे पूजा आरती पश्चात रवाना होंगे। पीवड़ाय से कंपेल, डबलचौकी, सन्नौड़, महूडिय़ा, कैलोद, टिगरिया गोगा से क्षिप्रा होते हुए शाम 4 बजे देवास पहुंचेगी। नगर भ्रमण पश्चात शाम 6 बजे यात्रा की पूर्णाहूति होगी। बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि यात्रा मार्ग पर स्थित ग्राम टिगरिया गोगा को समिति ने लिया। शीघ्र ही उक्त गांव में श्रमदान, शिक्षादान एवं आधुनिकीकरण करते हुए राष्ट्रीय एवं धीरे-धीरे अंतर्राष्ट्रीय पटल पर लाना है। कार्यक्रम की अध्याता आस्था मंच के अध्यक्ष लीलाधर देथलिया ने की। मुख्य अतिथि अखिल विश्व गायत्री परिवार के जिला समन्वयक रमेशचंद्र मोदी थे। संचालन मण्डी व्यापारी संघ अध्यक्ष प्रदीप मेहता ने करते हुए आभार माना। बैठक में मुख्य रूप से ठा. सुमेर सिंह जाधव, पं. मधुसूदन शर्मा, राजभंवर सिंह सेंधव, मांगीलाल चौधरी, चंद्रशेखर चौहान मुश्ताक शाह, दिलीप राठौर, पुरूषोत्तम सोनी, हरि पटेल, सौदानसिंह चौहान, पुंजराज मण्डलोई, उदयभानु यादव, सिद्धू राठौर तलेन, आलोक पायलट आदि उपस्थित थे।