कल तक महंगाई डायन थी, मोदीराज में प्रिय सहेली लगने लगी, महंगाई के खिलाफ युवा कांग्रेस का अनूठा प्रदर्शन

देवास। बढ़ते पेट्रोल डीजल व गैस टंकी मूल्य वृद्धि के खिलाफ 19 फरवरी को युवा कांग्रेस देवास विधानसभा अध्यक्ष दिग्विजय सिंह झाला के नेतृत्व में अनूठा प्रदर्शन पटेल पेट्रोल पंप उज्जैन रोड पर किया गया जब कांग्रेस शासनकाल में पेट्रोल डीजल मूल्य वृद्धि होती थी तो यह महंगाई उन्हें डायन लगती थी और आज मोदीराज में रोज-रोज बढ़ते पेट्रोल डीजल मूल्य वृद्धि के बाद भी यह महंगाई डायन आज मोदी जी की प्रिय सहेली बनी हुई है नाटक और महंगाई खायन जात है गीत पर नृत्य के माध्यम से महंगाई डायन को फूल देकर मोदी बने पात्र ने अपना महंगाई डायन के प्रति अपना प्रेम दर्शाया आज पेट्रोल सो रुपए डीजल 92 रू प्रति लीटर और गैस टंकी 800 रू हो गई है बढ़ती महंगाई ने आम आदमी का जीना मुश्किल कर दिया महंगाई ने रसोई के डब्बे खाली कर दिए है। आमजन ने दोपहिया वाहनों को खड़ा कर साइकल एवं चार पहिया वाहनों को खड़ा कर बस की सवारी करने को मजबूर कर दिया है। महंगाई के कारण लाखों बेरोजगारो की जिंदगी के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा कर दिया है। फिर भी यह गूंगी बहरी सरकार सुनने को तैयार नहीं है। पहले ही कोरोना के कारण आमजन की कमर टूटी हुई है और उसके ऊपर बढ़ती महंगाई आमजन को मारने का काम कर रही है। कार्यक्रम में डायन का पात्र कबीर सिंह और मोदी के पात्र सतीश सोलंकी बने कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस और कांग्रेसजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन हिम्मत सिंह चावड़ा ने किया। इस अवसर पर मनोज राजानी, जयप्रकाश शास्त्री, रितेश त्रिपाठी, प्रदीप चौधरी, रोशन रायकवार, मनीष चौधरी, दिनेश बैरागी, सुधीर शर्मा, संजय कहार, नजर शेख, उमेश गौड़, दीपेश कानूनगो, जीतेन्द्र सिंह गौड़, इरशाद नागौरी, विश्वजीत सिंह चौहान, प्रतीक शास्त्री, अतुल सिंह, राजेश राठौर, महेश राजपूत,  रोहित शर्मा, राहुल पवार, सुजीत सांगते, ईशान राणा, संतोष मोदी, तनवीर शेख, अनस शेख, आदित्य दुबे, राजू दरबार, सुनील सोलंकी, संजय बेनीवाल, अमितेश पांडे, अक्षय बाली, समरोज पठान, सोनू जे जे, शुभम धोते, दीपक शर्मा, अमित दुआ, रीना ठाकुर, साधना प्रजापति, प्रमोद सुमन, रुपेश कल्याणे, जयराम मालवीय, चिंटू दारू, राजा पडियार, आयुष्मान पाटीदार, रितेश सांगते, सेशन कल्याणे, शाहिद खान, दीपेश हरोडे, लखनदास बैरागी,  संतोष सिंह बेस आदि उपस्थित थे।