स्थानीय वस्तुओं एवं उत्पादों का उपयोग करने से हमारा देश आर्थिक रूप से सक्षम बनेगा


देवास
। स्वदेशी जागरण मंच द्वारा विद्यार्थी जागरण कार्यक्रम राधागंज स्थित द हिमालय एकेडमी में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अलका सैनी (अखिल भारतीय सहमहिला प्रमुख- स्वदेशी जागरण मंच), विवेक चौहान (सीएसपी देवास), हरिओम वर्मा (प्रांत संयोजक स्वदेशी जागरण मंच), देवकरण शर्मा (विभाग संयोजक स्वदेशी जागरण मंच शाजापुर विभाग), रामसिंह राजपूत (जिला संयोजक- स्वदेशी जागरण मंच), आलोक पायलट, रमेशचन्द्र मोदी (जिला संयोजक अखिल विश्व गायत्री परिवार) साधना राठौर (जिला महिला प्रमुख) एवं चेतना राठौर उपस्थित थे।

स्वदेशी जागरण मंच द्वारा विद्यार्थी जागरण कार्यक्रम संपन्न
 

शुभारंभ वीणावादिनी माँ सरस्वती,  राष्ट्र ऋषि दंत्तोपंत ठेंगड़ी के  चित्र पर पुष्प अर्पण से हुआ। कार्यक्रम के अन्तर्गत सभी विद्यार्थियों को स्वदेशी जागरण मंच के माध्यम से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने के लिए मार्गदर्शन दिया गया। मुख्य वक्ता अलका सैनी ने बताया कि स्थानीय वस्तुओं एवं स्थानीय उत्पादों का उपयोग करने से हमारा देश आर्थिक रूप से सक्षम बनेगा। हरिओम वर्मा ने विद्यार्थियों को डाटावार विश्लेषण से समझाया कि विदेशी वस्तुओं के उपयोग से हमारे देश का धन विदेश चला जाता है, जिससे हम आर्थिक गुलामी की ओर बढ़ते जा रहे हैं। इस लिये हम जब भी बाजार जाएंगे- माल स्वदेशी लायेंगे कथन का शतप्रतिशत पालन करेंगे। सीएसपी विवेक सिंह चौहान देवास ने छात्र/छात्राओं को हमेशा नवीन सोच, नवीन खोज, विशाल सार्थक आईडिया को अपनाने का कहा। जिससे नवीन अनुंसधान का उदय हो। बेहतर स्थान जीवन मे प्राप्त किया जा सके। आलोक राठौर पायलट ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत के निर्माण से ही हम आर्थिक प्रगति की ओर बढ़ पायेंगे। इसके लिए हमें हमारे विद्यार्थी जीवन से ही प्रयास प्रारंभ करने होंगे। उक्त जानकारी संस्था प्राचार्य प्रतीक्षा राठौर ने दी। संचालन सुरेंद्र राठौड़ ने किया एवं आभार परमानंद राठौड़ ने माना।