हिंदूपद पादशाह छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर निकली विशाल शौर्य यात्रा

देवास। हिंदूपद पादशाह श्रीमंत छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 19 फरवरी को श्री क्षत्रिय युवा मराठा समाज के तत्वावधान में भव्य शौर्य यात्रा निकाली गई। युवा मराठा समाज के खिलेश शिंदे ने बताया कि शौर्य यात्रा शाम 5 बजे सयाजी द्वार से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए शिवाजी पार्क भोपाल चौराहे पर पहुंची। यात्रा में बड़ी संख्या में युवाजन जय भवानी-जय शिवाजी का उद्घोष व हाथ में भगवा पताकाएं धारण किए हुए थे। यात्रा में शिवाजी महाराज की प्रतिमा, डीजे, ढोल-ताशे आदि आकर्षण का केन्द्र बने हुए थे। यात्रा का विभिन्न संगठनो, समाजो एवं व्यापारियो द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। भारत माता एवं छत्रपति शिवाजी महाराज के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित व माल्यार्पण कर महाआरती के साथ रैली का समापन शिवाजी पार्क पर हुआ। रैली में मुख्य रूप से समाज अध्यक्ष प्रमोद जाधव, सचिव बाला पलसे, युवा मराठा समाज के पिंकेश नवले, पुनित पाचुनकर, समरजीत जाधव, तरूण सोनोने, अभय दरेकर, अमन ताकोणे, महेन्द्र सोनोने, हर्षद बांगर, महेन्द्र देशमुख, अमितराव पवार, संजय जाधव, परिक्षित पाचुनकर, हिमांशु राजोले, पवन जाधव, आश्विन जाधव सहित मराठा समाज कार्यकारिणी के समस्त सदस्य और हिन्दू समाजजनों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।