13 लाख की लागत से बन रही बाउंड्री वाल का घटिया रेत से निर्माण, अधिकारी मोन

दामजीपुरा (बैतूल)। कस्तूरबा गांधी कन्या छात्रावास की 13 लाख  रुपए की लागत से बन रही बाउंड्री वाल का निर्माण कार्य गुणवत्ता को ताक पर रख कर किया जा रहा है, इसके बावजूद कोई अधिकारी भी इस ओर कोई ध्यान नही दे रहे है। इससे यह सवाल खड़े हो रहे कही न कही ठेकेदार ओर विभागी अधिकारियों की मिली भगत साबित होती नजर दिखाई दे रही है। मिली जानकारी के अनुसार बाउंड्री वाल निर्माण कार्य बालाजी बिल्डकॉन कॉन्ट्रेक्शन बैतुल द्वारा किया जा रहा है, इसमे शुरू से ठेकेदार द्वारा ही घटिया रेत से निर्माण कार्य कर रहा है ,नियम अनुसार किस विभाग से कार्य निर्माण स्थल पर बकायदा लागत और तय मापदंडों का ब्यौरा देने वाला बोर्ड भी लगाया जाता है, लेकिन ठेकेदार ने आज तक कोई बोर्ड नही लगाया है।अधिकारियों द्वारा भी ठेकेदार को बोर्ड लगाने की हिदायत देना उचित नहीं समझा, वही विभागीय अधिकारियों की वजह से ठेकेदार दबंगता से घटिया निर्माण को अंजाम देने में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं।