देवास। देवास कॉर्पोरेशन एथलेटिक एसोसिएशन द्वारा जिला स्तरीय सीनियर एथलेटिक्स का ट्रायल आयोजित किया गया। जिसमे जिले के 100 से अधिक खिलाडिय़ों ने भाग लेकर राज्य स्तरीय प्रतिोगिता हेतु अपना प्रदर्शन किया । प्रतियगिताएं में 100 मी, 200 मी, 400, 800,मी, 1500मी , 5000 मी, 10000 मी, गोला फेंक, भला फेक, डिस्क थ्रो, लंबी कूद, उची कूद , 100 मीटर हैडल्स, 1100 मीटर हैडल्स, प्रतियोगिता का बालक एवं बालिका वर्ग में किया गया। प्रतियगिता के आरंभ में देवास कॉर्पोरेशन के सचिव मनोज सिंह , रेणु सिंह , आशीष मसीह, ने खिलाडिय़ों के परिचय प्राप्त किया। प्रतियोगिता के परिणाम - 100 मी दौड़ आकाश राजोरिया, मुकेश परिहार 200 मी में अंकित अमजरिया, शोएब मंसूरी 400मीटर अभिषेक धाकड़, अमन राजपूत 800 मी हर्षित गौर अमन शर्मा , 1500 मी अजय राजोरिया, जितेंद्र मंडलोई , 5000 मी देवेन्द्र मीणा,असलम मंसूरी, 10000 मी आकाश यादव, आशुतोष मंडलोई, लॉग जंप आकाश राजौरिया, गोविंद शर्मा, ने प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में 100 मीटर साक्षी करावरे, 200 मी श्रेया बीसेन, 400 मी तेजु, सोनाली राजपूत, 5000 मीटर आरती ऊईके, 1000 मीटर शिवानी रावत, गोला फेंक संध्या लावेन्सी प्रथम रहे। सभी खिलाडिय़ों का प्रदर्शन के आधार पर राज्य स्तरीय ट्रायल के लिए जिला स्तरीय टीम में किया जाएगा। प्रतियोगिता में ऑफिशियल की भूमिका अनुपम टोप्पो,अजयसिंह राठौड़, सुभाष पेंटर ने निभाई। उक्त जानकारी अजयसिंह राठौड़ ने दी।
देवास। देवास कॉर्पोरेशन एथलेटिक एसोसिएशन द्वारा जिला स्तरीय सीनियर एथलेटिक्स का ट्रायल आयोजित किया गया। जिसमे जिले के 100 से अधिक खिलाडिय़ों ने भाग लेकर राज्य स्तरीय प्रतिोगिता हेतु अपना प्रदर्शन किया । प्रतियगिताएं में 100 मी, 200 मी, 400, 800,मी, 1500मी , 5000 मी, 10000 मी, गोला फेंक, भला फेक, डिस्क थ्रो, लंबी कूद, उची कूद , 100 मीटर हैडल्स, 1100 मीटर हैडल्स, प्रतियोगिता का बालक एवं बालिका वर्ग में किया गया। प्रतियगिता के आरंभ में देवास कॉर्पोरेशन के सचिव मनोज सिंह , रेणु सिंह , आशीष मसीह, ने खिलाडिय़ों के परिचय प्राप्त किया। प्रतियोगिता के परिणाम - 100 मी दौड़ आकाश राजोरिया, मुकेश परिहार 200 मी में अंकित अमजरिया, शोएब मंसूरी 400मीटर अभिषेक धाकड़, अमन राजपूत 800 मी हर्षित गौर अमन शर्मा , 1500 मी अजय राजोरिया, जितेंद्र मंडलोई , 5000 मी देवेन्द्र मीणा,असलम मंसूरी, 10000 मी आकाश यादव, आशुतोष मंडलोई, लॉग जंप आकाश राजौरिया, गोविंद शर्मा, ने प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में 100 मीटर साक्षी करावरे, 200 मी श्रेया बीसेन, 400 मी तेजु, सोनाली राजपूत, 5000 मीटर आरती ऊईके, 1000 मीटर शिवानी रावत, गोला फेंक संध्या लावेन्सी प्रथम रहे। सभी खिलाडिय़ों का प्रदर्शन के आधार पर राज्य स्तरीय ट्रायल के लिए जिला स्तरीय टीम में किया जाएगा। प्रतियोगिता में ऑफिशियल की भूमिका अनुपम टोप्पो,अजयसिंह राठौड़, सुभाष पेंटर ने निभाई। उक्त जानकारी अजयसिंह राठौड़ ने दी।