मप्र की महिला टीम ने अफ्रिका को दी मात, 10 स्कोर से भारतीय टीम विजेता


देवास।
फिटनेस, एकाग्रता और मनोरंजन के मिलेजुले खेल आइन्बॉल को लेकर भारत और मोरॉकको देश के बीच एक फं्रेडली मैच का आयोजन किया गया, जिसमें एक तरफ अहमदाबाद के नटखट कृष्णा क्लब और मैजिकल स्पेअरो क्लब मैदान पर थे तो वहीं दूसरी तरफ मोरॉकको के किंगडम शहर तांजर के 2 क्लब प्रतिभागी बने। 4 रंगों पर आधारित इस खेल में फुटबॉल, बास्केटबॉल, हैंडबॉल और एथलीट का मिश्रण देखने को मिलता है, खिलाड़ी शारिरिक और मानसिक रूप से मजबूत होते हैं। एक टीम में 8 खिलाड़ी मैदान पर होते हैं और 4 सब्स्टीट्यूट होते हैं, तो इस तरह से 48 खिलाड़ी इस मैच में भाग ले रहे थे। मजेदार बात ये है कि इस खेल में सामने वाले से कोई टकराव नहीं है। आपको सिर्फ अपनी टीम में कोऑर्डिनेशन बनाना है और अपनी टीम के लिए अधिकतम अंक जुटाने होते हैं। इसी बात का फायदा उठाकर आइन्बॉल इंटरनेशनल फेडरेशन ने पहले टीम गेम का अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता कराया। जिसमें दोनों टीमें एक ही समय पर अपने अपने शहर में खेल रही थी, हमारे नटखट क्लब ने 537 और मैजिकल स्पेरो क्लब ने 454 पॉइंट अर्जित किये और इस तरह भारत का एवरेज स्कोर 465 हुआ। इसके मुकाबले मोरक्को देश के दोनों क्लबों का जब एवरेज स्कोर निकाला गया तो 455 हुआ। इस तरह से इस इंडिया मोरॉकको दोस्ती मैच में इंडिया का दल 10 अंक से विजयी हुआ। इस सफल आयोजन से भविष्य के लिए अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय मुकाबलों के लिए एक नया रास्ता खोज निकाला गया। मैजिकल सपैरो की टीम में सागरसिंह राजपूत और मध्यप्रदेश कोच पवन सोलंकी के मार्गदर्शन में 4 मध्यप्रदेश की लड़कियों को भी जगह मिली, उन्ही में से एक भावना को टीम का नेतृत्व करने का मौका मिला। साथ ही बुलबुल पाटीदार, शीतल शेगर, पायल वर्मा ने टीम में शामिल होकर भारतीय टीम की जीत में अपनी अहम भूमिका निभाई। वहीं नटखट कृष्णा का नेतृत्व जैविक शाह कर रहा था। पिछले वर्ष मोरॉकको में आयोजित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत ने मोरॉकको की टीम को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में जगह बनाई थी तो वहीं भारत में 2 नेशनल चैंपियनशिप इस खेल की हो चुकी हैं।