शा.प्रा.मा. विद्यालय पुंजापुरा की भूमि को राजस्व रिकॉर्ड में शासन के नाम दर्ज करें, ग्रामीणों ने जिलाधीश को दिया ज्ञापन
देवास। पुंजापुरा में 60-70 वर्ष पुराने शासकीय प्राथमिक विद्यालय पुंजापुरा की भूमि जो वर्तमान में मोतीलाल पिता हीरालाल माली के नाम से राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज है। इसे शासन के नाम करने के लिए ग्राम पुंजापुरा के ग्रामीणों ने कलेक्टर को दिया आवेदन।
ग्रामीणों ने बताया ग्राम पुंजापुरा में 60-70 वर्ष पूर्व पटवारी हल्का नंबर 38 सर्वे नंबर 173 व 74 में शासकी प्राथमिक विद्यालय तथा शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण किया गया था। त्रुटिवश आज दिनांक तक उक्त भूमि मोतीलाल पिता हीरालाल माली के नाम से राजस्व रिकार्ड में दर्ज है जिस कारण इनकेे वरिस भविष्य में इस तकनीकी त्रुटि का लाभ लेकर उक्त भूमि अपने नाम सेे नामांतरण करवा सकतेे हैं ऐसी स्थिति में शासन की करोडों की भूमि हड़पी जा सकती है। मोतीलाल माली के पिता स्व. हीरालाल माली ने उस समय दान पत्र द्वारा उक्त भूमि ग्राम पंचायत को दान दे थी। कुछ लोगों ने ग्राम पंचायत से दान पत्र लेख को गायब कर राजस्व रिकार्ड में नामांतरण नहीं होने दिया। उक्त भूमि की फर्जी रजिस्ट्री करवा कर महेश पिता भवानीसिंह सांकला ने अवैध कब्जा कर रखा है। ग्रामीणों ने मांग की है कि इस पर तत्काल कार्यवाही कर ग्राम पुंजापुरा के 60-70 वर्ष पुराने शा.प्रा.मा.वि. भवन की भूमि को राजस्व रिकार्ड मेेंं शासन के नाम दर्ज करवाया जाए तथा स्वास्थ्य विभाग की भूमि से अवैध कब्जा हटाया जाए। बंदोबस्त केे पूर्व सर्वे नं. 173 राजस्व विभाग के कालम नम्बर 12 में शासकीय दवाखाना लिखा हुआ है। । इस अवसर पर भगवान, चम्पालाल, जितेन्द्र काग, यागेश हम्मड, विजय परिहार, धर्मेन्द्र, राणाराम काग, सुरेन्द्रसिंह परिहार, अमरसिंह, मदनलाल, चम्पालाल आदि ग्रामीण उपस्थित थे।