पत्रकार अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी के विरोध में युवा प्रेस क्लब ने प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन


देवास। महाराष्ट्र में मुंबई पुलिस द्वारा रिपब्लिक भारत के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी के विरोध में युवा प्रेस क्लब ने चामुण्डा काम्पलेक्स पर एकत्रित होकर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम अपर कलेक्टर प्रकाशसिंह चौहान को ज्ञापन सौंपा।



ज्ञापन में बताया कि पत्रकार अर्नब गोस्वामी को अलोकतांत्रिक तरीके से गिरफ्तार किया गया है। मीडिया पर एक तरह से मुंबई पुलिस का कायराना हमला है। मीडिया की आजादी को दबाने व अभिव्यक्ति की हत्या करने का प्रयास किया जा रहा है। पूर्व में भी अर्नब गोस्वामी एवं उनकी टीम पर महाराष्ट्र सरकार द्वारा इस तरह के कायराना पूर्ण कृत्य किए जा चुके हैं। युवा प्रेस क्लब देवास ने मांग की है कि शीघ्र ही अर्णब गोस्वामी को रिहा किया जाए। अन्यथा हमारे द्वारा बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन के दौरान क्लब अध्यक्ष राजेश धनेचा, सचिव राहुल परमार, प्रिंस बैरागी, राम माल्या, पप्पू चौहान, राम मीना, मोनू कुशवाह, दीपक विश्वकर्मा, मुर्तजा सैफी, दिलीप सोलंकी, अरविंद चौकसे, डी शाह, हर्षद मेहता आदि पत्रकार उपस्थित थे।