मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन का नेतरहाट में जनता दरबार, ग्रामीणों की सुनी समस्याएं और समाधान का दिया भरोसा
नेतरहाट, झारखंड के पर्यटक स्थलों को बनाया जाएगा वर्ल्ड क्लास, आवागमन, रहने खाने और सुरक्षा समेत बुनियादी जरूरतों तथा सुविधाओं को किया जा रहा बेहतर
आपकी समस्याओं का समाधान करना मेरी प्राथमिकता, आम जनता और प्रशासन से मिले सहयोग से जिंदगी को सामान्य बनाने का हो रहा काम
झारखंड में प्राकृतिक सौंदर्य से लबरेज एक से बढ़कर पर्यटक स्थल हैं। इन पर्यटक स्थलों को वर्ल्ड क्लास बनाने का प्रयास हो रहा है । इस सिलसिले में यहां रहने , खाने- पीने, आवागमन और सुरक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं को बेहतर किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने आज नेतरहाट स्थित डाक बंगला में आयोजित जनता दरबार मे ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे राज्य से हर साल बडी संख्या में लोग दूसरे प्रदेशों और विदेश घूमने जाते हैं , लेकिन हमारा प्रयास है कि पहाड़ो की रानी नेतरहाट जैसे तमाम पर्यटक स्थलों को इस तरह विकसित करें कि बाहर से सैलानी इन पर्यटक स्थलों की खूबसूरती को निहारने के लिए बरबस खींचे चले आएं।