मराठा समाज को संगठित करने का कार्य करें- बांगर

क्षत्रिय मराठा समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान समारोह सम्पन्न

 


 

देवास। समाजहित कार्य में सक्रिय भूमिका निभाते हुए नि:स्वार्थ भाव से समाजजनों की सेवा नव निर्वाचित पदाधिकारी करेंगे, ऐसी अपेक्षा है। उक्त बात क्षत्रिय मराठा नव निर्माण समिति संयोजक दिलीप बांगर ने जूनियर क्षत्रिय मराठा समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान समारोह के दौरान कहीं। सभी पदाधिकारियों का श्री बांगर ने शाल श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत करते हुए बधाई दी। बांगर ने कहा कि सभी समाजजनों को एक माला में पिरोकर सुसंगठित समाज का निर्माण करे। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व महापौर शरद पाचुनकर थे। अध्यक्षता श्यामराव पाटिल मामा ने की। इस अवसर पर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामना प्रदान करते हुए समाज के कार्यों को आगे बढ़ाने का आग्रह किया। मराठा समाज के नव निर्माण समिति के संतोषराव मोदी, अशोक राव थिटे, सिद्धार्थ  माहुरकर, अश्विन सूर्यवंशी, श्रीमती आशा बांगर, श्यामराव बोरोड़े, आनंदराव शिंदे, मुकुल बांगर, खिलेश शिंदे, शुभम पिंगले, सुधाकर राव पवार, महेन्द्र देशमुख, योगेश सूर्य, अनिल भंवर ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों का साफा बांधकर एवं पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। संचालन मामा पाटिल ने किया एवं आभार प्रकाशराव चव्हाण ने माना।