दतिया, कॉग्रेस के उम्मीदवार फूल सिंह बरैया 161 मतों के अंतर से विधानसभा उपचुनाव में श्रीमती रक्षा सरोनिया से हारे
दतिया, जिले की भाण्डेर विधानसभा (अजा) क्षेत्र-21 में 3 नवम्बर को हुए मतदान की गणना मंगलवार को संपन्न हुई। मतगणना के 19 राउंड के उपरांत भाण्डेर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग आफीसर अरविंद माहौर ने भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार श्रीमती रक्षा संतराम सरोनिया को विजय घोषित कर जीत का प्रमाण पत्र प्रदाय किया। इस मौके पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त गणना प्रेक्षक श्री चितरंजन कुमार, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी. विजय दत्ता, पुलिस अधीक्षक श्री गुरूकरण सिंह सहित अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।
श्रीमती रक्षा सरोनिया को मतगणना के 19 राउंड पश्चात 57043 मत प्राप्त हुए जबकि इनके निकटतम प्रतिद्धति इंडियन नेशनल कॉग्रेस के उम्मीदवार फूल सिंह बरैया को 56882 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार वे 161 मतों की बढ़त लेकर विजय घोषित की गईं।
जिला मुख्यालय पर स्थित शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय दतिया में बनाए गए मतगणना केन्द्र पर मंगलवार को प्रातः 8 बजे से मतगणना का कार्य कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ शुरू हुआ। मतगणना के शुरू में डाक मतपत्रों की गणना शुरू हुई।
भाण्डेर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-21 (अजा) में नोटा सहित चुनाव लड़े 14 उम्मीदवारों को मतगणना उपरांत प्राप्त मतों की स्थिति इस प्रकार रही।