बड़वाह पुलिस ने अवैध शराब परिवहन पर कसा शिकंजा, 12 पेटी 02 लाख 22 सौ रूपये की शराब पकड़ने में मिली सफलता
बड़वाह (खरगोन), विजय कुमार जाट की रिपोर्ट। पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन योगेश देशमुख एवं उपपुलिस महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन तिलकसिंह द्वारा जिला खरगोन में अवैध शराब परिवहन पर अंकुश लगाने एवं प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देशों के पालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देश द्वारा समस्त थाना प्रभारियों एवं समस्त अनुविभागीय अधिकारी जिला खरगोन को निर्देशित किया गया था।
12 पेटी अंग्रेजी शराब कीमती 02 लाख 22 सौ रुपये को परिवहन करते पकड़कर बड़वाह पुलिस ने प्राप्त की बड़ी सफलता
बड़वाह क्षेत्रांतर्गत दिनांक 29.11.20 को बड़वाह पुलिस को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई थी कि, एक महिला एवं दो व्यक्ति कार में अवैध अंग्रेजी शराब लेकर मोरटक्का तरफ से आकर इन्दौर तरफ जाने वाले है।
उक्त मुखबीर सूचना पर थाना प्रभारी बड़वाह निरीक्षक संजय द्विवेदी द्वारा तत्काल सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। सूचना पर पुलिस अधीक्षक खरगोन शैलेन्द्रसिंह चौहान के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) खरगोन जितेन्द्रसिंह पंवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर) खरगोन डॉ. नीरज चौरसिया एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बड़वाह मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बड़वाह निरीक्षक श्री संजय द्विवेदी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम में उनि. रामआसरे यादव, आर.गंभीर मीणा, आर.जितेन्द्र जाट, आर. संदीप विश्वकर्मा एवं आर. अनिल वास्कले को शामिल किया गया।
तत्काल पुलिस टीम को पंचवटी होटल के सामने नहर के पास पुलिस चैकिग लगाई गयी। चैकिग के दौरान मुखबीर के बताये अनुसार आर्टिगा कार क्रमांक MP-09-WF-0271 आती हुई दिखाई दी, कार को पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर रोका। कार को रोककर चैक किया तो कार में ड्रायवर सहित दो पुरूष एवं एक महिला बैठे हुए थे। जिन्हें कार से बाहर निकाल कर उनका नाम पता पूछने पर उन्होने उनका नाम (1) गोपालसिह पिता नरेन्द्रसिह राणा निवासी मानवता नगर इन्दौर, (2) प्रितम पिता गोपाल शर्मा निवासी श्याम नगर सुखलिया इन्दौर एवं (3) मीना शर्मा पति राकेश शर्मा निवासी श्याम नगर सुखलिया इन्दौर होना बताया।
आर्टिगा कार की डिक्की एवं पीछे की सीट के पीछे 03 पेटी रायल स्टेज, 03 पेटी सिग्नेचर,02 पेटी ब्लेन्डर प्राईड ,01 पेटी 100 पाईपर,01 पेटी रायल चैलेज, 01 पेटी बकार्डी एवं 01 पेटी सिमरन आँफ कुल 12 पेटी अंग्रेजी शराब पाई गई। आरोपियो के कब्जे से 12 पेटी अंग्रेजी शराब कीमती 202200 रुपये व नगद 50 हजार रूपये एवं आर्टीगा कार क्रमांक MP-09-WF-0271 कीमती 5,00,000 रूपये को विधिवत जप्त की गई एवं तीनों आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया।
पकडे गये आरोपियो से शराब का परिवहन एवं रखने के संबंध में पूछताछ करने पर कोई वैध दस्तावेज नहीं होना बताया। आरोपियो का कृत्य आबकारी एक्ट का पाया जाने से आरोपियो के विरूद्ध थाना बड़वाह पर अपराध क्रमांक 604/2020 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबध्द कर अनुसंधान में लिया गया।
■ गिरफ्तार आरोपी-
1- गोपालसिह पिता नरेन्द्रसिह राणा निवासी मानवता नगर इन्दौर
2- प्रितम पिता गोपाल शर्मा निवासी श्याम नगर सुखलिया इन्दौर
3- मीना शर्मा पति राकेश शर्मा निवासी श्याम नगर सुखलिया इन्दौर
■ जप्ती सामग्री -
1- कुल 12 पेटी अंग्रेजी शराब जिसमें 03 पेटी रायल स्टेज, 03 पेटी सिग्नेचर ,02 पेटी ब्लेन्डर प्राईड ,01 पेटी 100 पाईपर ,01 पेटी रायल चैलेज,01 पेटी बकार्डी, 01 पेटी सिमरन आँफ कुल कीमती 202200 रुपये।
2- नगद 50 हजार रूपये।
3- आर्टीगा कार क्रमांक MP-09-WF-0271 कीमती 5,00,000 रूपये।
शराब का परिवहन करने वाले आरोपी को पकडने में अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) बड़वाह मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बड़वाह निरीक्षक संजय द्विवेदी के नेतृत्व में उनि.रामआसरे यादव, आर.गंभीर मीणा,आर.जितेन्द्र जाट, आर.संदीप विश्वकर्मा एवं आर. अनिल वास्कले का सराहनीय एवं महत्वपूर्ण योगदान रहा।