अभाविप ने नारेबाजी कर महाराष्ट्र सरकार का पूतला दहन किया


देवास। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गुरूवार को महाराष्ट्र सरकार व प्रधानमंत्री उद्धव ठाकरे का पुतला फूंका। नगर मंत्री राजवर्धन यादव ने बताया कि मीडिया हमारा 4 स्थम्भ है और उसे खुलकर बोलने की आजादी है। महराष्ट्र सरकार में मुंबई पुलिस द्वारा रिपब्लिक भारत के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी के विरोध में अभाविप कार्यकर्ताओं ने सयाजीद्वार पर नारेबाजी करते हुए पूतला दहन किया। यादव ने बताया कि कोइ भी सरकार किसी पत्रकार को बिना वारंट के गिरफ़्तार नही कर सकती। अर्नब गोस्वामी हमेशा राष्ट्रहित में बात करते हुए तमाम मुद्दों पर निष्पक्ष बयान करवाते है। महाराष्ट्र सरकार जो तानाशाही कर रही है इसका विद्यार्थी परिषद पुरज़ोर विरोध करती हे। अभाविप ने शीघ्र ही पत्रकार अर्णब गोस्वामी को रिहा करने की मांग की।