आयुक्त द्वारा संपत्तिकर, जलकर, यूजर चार्जेस की वसुली की समीक्षा

देवास, नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान द्वारा संपत्तिकर, जलकर के कर दाताओ से बकाया राशि की वसुली की जाने के लिये निगम उपायुक्त तनूजा मालवीय को दिशा निर्देश देते हुये वार्डो मे किये गये बकायादारो के सर्वे सूची के आधार पर झोन मे वसुली शिविर लगाये जाकर वसुली किये जाने के साथ ही बडे बकाया राशि के भूमि, भवन स्वामियो के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु प्रकरण तैयार करने के निर्देश समीक्षा बैठक के दौरान दिये गये। इसी प्रकार जलकर उपभोक्ताओ के बडे बकायादारो के द्वारा राशि जमा नही करने पर उनके नल कनेक्शन मौके पर ही विच्छेद करने के निर्देश दिये गये। बैठक के दौरान आयुक्त द्वारा निगम प्रभारी सहायक यंत्री सौरभ त्रिपाठी को औद्योगिक क्षेत्रो मे संपत्तिकर  की बकाया राशि जिन उद्योगो द्वारा जमा नही की जा रही है, उन उद्योगो के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही प्रस्तावित करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही आयुक्त द्वारा निगम राजस्व अधिकारी प्रवीण पाठक को निर्देशित किया गया कि वार्डो मे की जा रही वसुली के साथ ही दुकानो के लायसेंस शुल्क की भी वसुली सहायक राजस्व निरीक्षको से कराई जावे। साथ ही यूजर चार्जेस की वसुली मे वसुलीकर्ताओ द्वारा लक्षयानुरूप यूजर चार्जेस की वसुली नही करने पर वसुलीकर्ताओ के खिलाफ कार्यवाही की जाने के निर्देश उपायुक्त तनूजा मालवीय, प्रभारी अधिकारी आरएस केलकर को दिये गये।