वार्ड 33 में बढ़ती जा रही पानी की समस्या, आ रहे बढ़े हुए बिजली के बिल








 

देवास। राधागंज स्थित बागरी मोहल्ले में बारीश के दिनों में भी पानी की समस्या बढ़ रही है। कांग्रेस जिला शहर महासचिव अनुसूचित जाति विभाग सुनील यादव ने बताया कि जहां शहर में कई जगहों पर पानी का अपव्यय हो रहा है। घंटो तक नलों से पानी सड़को पर बह रहा है। निगम उस ओर कोई ध्यान नही देते हुए कोई कठोर कदम नही उठाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर राधागंज बागरी मोहल्ले के रहवासी पीने के पानी के लिए तरस रहे है। पानी की समस्या लाकडाउन के समय से चल रही है जो अभी भी बनी हुई है। पानी का नर्मदा कनेक्शन भी है, लेकिन निगम द्वारा पानी सप्लाय नही किया जा रहा है। जिसके चलते रहवासियों को पानी की किल्लत झेलनी पड़ रही है। निगम द्वारा एक दो दिन छोड़कर पानी के टेंकर पहुंचाए जा रहे है। लेकिन लोगो की संख्या में ज्यादा होने से कई रहवासी पानी की एक केन तक नही भर पाते। आए दिन पानी भरने पर लड़ाई-झगड़ा होता रहता है। पानी की समस्या के साथ विगत कई माह से बिजली के बिल भी बढ़ कर आ रहे है। कम रीडिंग के दो से तीन गुना बिल बढ़कर आ रहे है। रहवासियों व श्री यादव ने निगम आयुक्त से मांग की है कि शीघ्र पानी की विकराल समस्या का हल निकाला जाए व नर्मदा कनेक्शन लाईन को चालू किया जाए। जिससे रहवासियों को पर्याप्त पानी मिल सके।