कैण्डल मार्च निकालकर भीम आर्मी ने की बलात्कारियों के फांसी की मांग


 

देवास। उत्तरप्रदेश के हाथरस में 19 वर्षीय दलित छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले के खिलाफ देशभर में जगह-जगह प्रदर्शन और कैण्डल मार्च निकाले जा रहे है और बलात्कारियों को फांसी की मांग की जा रही है। भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी ने बुधवार शाम को मनीषा वाल्मिकी के साथ हुई जघन्य घटना के विरोध में उज्जैन रोड़ तिराहा से सयाजीद्वार तक कैण्डल मार्च निकाला एवं ज्ञापन सौंपकर दोषियों को फांसी की मांग की। जिलाध्यक्ष हीरालाल सोलंकी ने बताया कि इस तरह की अमानवीय घटना प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। कई घटनाएं हैं शर्मसार होने अथवा धमकियों के डर से जानकारी में नहीं आ पाती हैं। केंद्र और राज्य सरकार के राज में देश में बलात्कार की घटना आए दिन बढ़ती जा रही है। विगत चार से पांच दिनों के अंदर देश में पांच बढ़ी घटनाएं अलग-अलग राज्यों में हो चुकी है।

 

मनीषा वाल्मीकि के साथ 15 दिन पहले संदीप ठाकुर, रवि ठाकुर, रामु ठाकुर, और लवकुश ठाकुर ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम देकर जान लेने की, लेकिन वो नाकाम रहे। आरोपियों ने उसके गले और रीढ़ की हड्डी तोडऩे के साथ पीडि़ता की जीभ काट दी। पीडि़ता 15 दिनों बाद जिंदगी से जंग हार गई। किसी भी पार्टी और नेता द्वारा उस बेटी को न्याय दिलाने कोई आगे नही आ रहा। भीम आर्मी मांग करती है कि बलात्कार के अपराधियों को फांसी देकर मनीषा को न्याय दिलाया जाए। ज्ञापन का वाचन कुं. चंचल परिहार ने किया। कैण्डल मार्च में कैण्डल जलाकर मनीषा की आत्मशांति की कामना की। इस अवसर पर जिला महासचिव पवन आंवले, जिला प्रभारी रामप्रसाद दुजावरा, जिला मीडिया प्रभारी केदार जाधव, कोषाध्यक्ष जयकुमार चौहान, पूजा सिलोरिया, संदीप कलेशरिया, अशोक डर्बोलिया, भगवानसिंह परिहार, लालुराम, विक्की बंजारे, सचिन परमार, दीपक सिलोरिया, मो. रविश, अखिलेश मालवीय, अरविंद सोलंकी, मुकेश मालवीय, गजानंद, दीपक बामनिया, रोहित गेहलोत, राकेश कलेशरिया, सुरेश अग्रवाल, संजय अटेड़ा सहित बड़ी संख्या में भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।