भारतीय महाक्रांति सेना ने गैंगरेप की घटना के विरोध में सौंपा ज्ञापन






देवास। भारतीय महाक्रांति सेना ने 14 सितंबर को उप्र के हाथरस मेंं घटित हुई गैंगरेप की घटना के दोषियों को फांसी की मांग को लेकर प्रदेश महामंत्री मनीष डांगी एवं प्रदेश प्रभारी प्रमोद डोगलिया के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में श्री डांगी ने बताया कि दलित समाज वाल्मिकी समाज की बेटी के साथ दबंगों ने गैंगरेप कर उसे जान से मार देने का प्रयास किया। उसके साथ इस कदर दरिंदगी हुई कि मनीषा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। देश में पूर्व में हुए निर्भया रेप एवं हत्याकांड से भी खतरनाक व भयानक यह सामुहिक बलात्कार कांड इन चारों दरिंदो द्वारा किया गया, जिससे देश की बहन बेटियो में भय का माहौल बना हुआ है। भारतीय महाक्रांति सेना द्वारा मांग करता है कि चारो दोषियों के खिलाफ धारा 376 एवं हत्या की धारा 302 में प्रकरण दर्ज कर जल्द से जल्द फांसी दी जाए। जिससे आगे कभी ऐसी घटना न हो सके। इस अवसर पर सुरेन्द्र पंड्या, राजेश मालवीय, कमल ठाकुर, राहुल चौहान, लोकेश सोलंकी, श्याम शर्मा, राजेश छपरवाल, रवि गायकवाड़, शनि गौसर, आकाश योगी, अमन भावसार आदि उपस्थित थे।