शिवसेना के भूतपूर्व प्रदेशााध्यक्ष की हत्या के दोषियों को तत्काल पकड़कर फांसी दी जाए, शिवसेना ने सौंपा ज्ञापन
देवास। शिवसेना के भूतपूर्व प्रदेशाध्यक्ष रहे रमेश जी साहू की बीती रात 2 बजे अज्ञात बदमाशों ने उनके निजी प्रतिष्ठान पर बदमाशों ने हमला बोल दिया। उनके परिवार के लोगों के ऊपर जानलेवा हमला किया व उनके सोने चांदी के जेवर भी लूट लिए रमेश साहू ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उनके ऊपर बंदूक से फायरिंग कर दिया। जिसके कारण साहू जी को गोली लगने से मृत्यु हो गई। उनकी मृत्यु के कारण शिवसेना मध्यप्रदेश में शिवसैनिकों में काफी रोष है। शिवसेना प्रदेशाध्यक्ष थानेश्वर महावर, प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप राजगुरु, संभाग अध्यक्ष शिवम गुर्जर के आदेश पर पूरे मध्यप्रदेश में एक साथ ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम दिए। देवास जिले में जिला प्रमुख रोहित शर्मा के निर्देश पर शिवसेना नगर के पदाधिकारियों द्वारा कलेक्टर कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में शहर अध्यक्ष संजू भाटी ने बताया कि जिस प्रकार से मध्यप्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से लाचार है। वह अपराधी पूरे प्रदेश में हत्याएं कर रहे हैं। इन्हें सरकार रोकने में पूरी तरह विफल है। आए दिन हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों की हत्या होना। यह सरकार की विफलता का संदेश है। शिवसेना ने मुख्यमंत्री को पत्र देते हुए मांग की है कि शिवसेना के भूतपूर्व प्रदेश अध्यक्ष रमेश साहू के हत्यारों को तीन दिवस के अंदर गिरफ्तार कर दोषियों को फांसी की सजा दिलाई जाए। युवासेना के जिलाध्यक्ष तरुण देशमुख ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में साहू जी की हत्या के कारण शिवसेना में रोष है। अगर अपराधी नहीं पकड़े गए तो पूरे प्रदेश में शिवसेना सड़कों पर उतरेगी। जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन देते समय युवा सेना शहर अध्यक्ष समर्थ विजयवर्गीयख् नगरमंत्री नितिन पटेल, रत्नेश गुप्ता, राकेश त्रिवेदी, आशु पठारे सहित शिवसैनिक व पदाधिकारी गण उपस्थित थे।