देवास। म.प्र. प्रांतीय अशासकीय शिक्षण संस्था संघ प्रांताध्यक्ष कैलाश आचार्य ने बताया कि म.प्र. शासन प्रशासन प्रांतीय संघ के सम्पूर्ण प्रांत में भारी विरोध के चलते अशासकीय विद्यालयो एवं शिक्षको को शांतिपूर्ण अहिंसक प्रदर्शन को कुचलने की तैयारी करने में लगा है। यदि प्रशासन यह तरीका अपनाता है तो आन्दोलन ओर तीव्र होगा। चार व पाँच सितंबर को अनुमति नहीं मिलने की अवस्था में सभी शिक्षक / संचालक विद्यालय ग्राऊण्ड में काले झण्डे लगाकर विरोध स्वरूप समाए करेंगे तथा सांकेतिक विरोध के रूप में शिक्षक सम्मान समारोह जहाँ आयोजित होगा चार या पाँच संचालक/ शिक्षक काली पट्टी / काले झण्डे लगाकर तख्तियो के साथ मूक प्रदर्शन कर आपना विरोध दर्ज करवाएंगे। प्रांत 5 तारीख बाद गृह मंत्रालय से मिलकर वृहद आन्दोलन की योजना बनवाएगा। जिससे जेल भरो आन्दोलन भी शामिल होगा।