SDM भैयाथान को हटाने की मांग, सर्व आदिवासी समाज ने जिला प्रशासन का विरोध प्रदर्शन किया एवं 5 दिनों कि दी चेतावनी


सुरजपुर (छत्तीसगढ़), लोकसंवेदना दस्तक। 4 सितम्बर 2020 को सुरजपुर में हजारों की संख्या में आदिवासी समाज के लोगों द्वारा भैयाथान एसडीएम को पदस्थ स्थान से तत्काल हटाने की मांग को लेकर रैली निकालकर शासन प्रशासन के ख़िलाप नारे बाजी करते हुए ज्ञापन सौंपा।


सामाजिक संगठनों ने कहा, हमारी आवाज़ एवं पत्रों को दबाने का काम किया 


आदिवासी समाज जिला प्रशासन से काफ़ी आक्रोशित है, आदिवासी संघठनो का कहना है 22 जुलाई 2020 को जिला कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपकर अवगत करा चुके हैं, कि प्रकाश सिंह राजपूत अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) अनुभाग भैयाथान द्वारा षट्कोण प्रताप सिंह, पटवारी ह. न. 24 रा.नि.म. ओड़गी को 10 जुलाई 2020 को अनुशासनिक रूप से द्वेषपूर्ण भावना रखते हुए प्रभाव से तत्काल निलंबन कर दिया गया था, साथ ही वहां के पदस्थ अन्य कर्मचारियों को भी कई तरह से परेशान किया जा रहा है। जिसकी जानकारी ज़िला प्रशासन को सामाजिक संगठनों ने कई बार लिखित व मौखिक कर चुके है, मगर ज़िला प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया गया और सामाजिक संगठनों की आवाज़ एवं पत्रों को दबाने का काम किया गया है। विभिन्न सामाजिक संगठन ज़िला प्रशासन के रवैये से काफ़ी नाराज होकर रोड़ पर उतरा, आज विभिन्न सामाजिक संगठनों ने शांति पूर्वक रैली व धरना प्रदर्शन करते हुए पांच दिवस के अंदर प्रकाश सिंह राजपूत भैयाथान एसडीएम को पदस्थ स्थान से हटाते हुए कानूनी कार्यवाही करने की मांग की। एवं यह भी कहा, कार्यवाही नही करने की स्थिति में सर्व आदिवासी समाज सुरजपुर के द्वारा जंगी रैली, धरना प्रदर्शन, हड़ताल करते हुये ज़िला प्रशासन का पुतला दहन करने पर मजबूर होगा उसका जवाबदेही शासन प्रशासन की होगी।


प्रमुख रूप से जनप्रतिनिधी एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों, सर्व आदिवासी समाज सुरजपुर, आदिवासी उत्थान संस्थान सुरजपुर, नेशनल आदिवासी पीपुल्स फेडरेशन सुरजपुर, छत्तीसगढ़ गोंडवाना गोंड़ महासभा सुरजपुर, सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग, आदिवासी युवा छात्र संगठन, पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति समिति सुरजपुर सहित हजारों कार्यकर्ता सामिल हुए।