देवास। रेलवे के निजीकरण के खिलाफ 9 अगस्त से 9 सितम्बर तक जारी आनलाइन हस्ताक्षर अभियान अब देशव्यापी आंदोलन का रुप लेता जा रहा है। इस सम्बंध में दिनांक 3 सितम्बर गुरुवार को शाम 6.30 बजे एक आनलाइन कंवेशन रेल निजीकरण विरोधी जन अभियान नामक फेसबुक पेज पर आयोजित किया जायेगा। इस कंवेशन में कर्नाटक से कार्मिक दृष्टिकोण के सम्पादक व ए आई यू टी यू सी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के.राधाकृष्णन, केरल से जनकिय प्रतिरोध सीमित के उपाध्यक्ष आर. कुमार एंव पश्चिम बंगाल के रेलवे यूनियन नेता निरंजन माहापात्रा शामिल होंगे। रेलवे निजीकरण विरोधी आंदोलन के प्रदेश सचिव प्रदीप आर बी ने सभी लोगों से रेलवे के निजीकरण के खिलाफ जारी आनलाइन हस्ताक्षर करके इस आंदोलन से जुडने की अपील की व गुरुवार शाम 6.30 बजे उक्त फेसबुक लाइव कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की।