देवास। पत्रकारो को धमकी देने के मामले लगातार सुर्खियों में आ रहे है। गैरकानूनी, अपराधिक गतिविधियों, कार्यो में लिप्त तत्व खबरो को लेकर पत्रकारो को देख लेने, जान से मार देने की धमकियॉ दे रहे है। कहीं कहीं तो पत्रकारों को धमकी देने वाले अपराधिक, असामाजिक तत्वों को राजनैतिक संरक्षण भी देखने में आ रहा है।
पत्रकार को धमकी देने के ताजा मामले के अनुसार बरोठा पुलिस ने नेवरी में सट्टा लिखने वाले एक आरोपी दिनेश के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया है। बरोठा के पत्रकार नितेश नागर को आरोपी दिनेश ने धमकीभरा फोन किया कि में बरोठा फाटा, नेवरी से बोल रहा हूं। सट्टा लिखता हूं। तुमसे मिलना है। पत्रकार नितेश ने कहा कि तुम मुझे जानते हो। आरोपी बोला नहीं जानता। नितेश ने कहा कि मुझे नहीं जानते, मै तुम्हे नहीं जानता, फिर मुझसे क्या काम है। आरोपी दिनेश ने कहा कि तुम सट्टे की खबर छापते हो। मै नेवरी में बरोठा फाटे पर, कलाली के सामने सट्टा लिखता हूं। तुम में दम हो तो सट्टा लिखते हुए मेरा वीडियो बनाकर बता देना। इतना कहते हुए आरोपी दिनेश गालीगलौच करते हुए जान से मारने धमकी देने लगा। पत्रकार नितेश ने बरोठा थाने पर आरोपी दिनेश के विरूद्ध शिकायत की। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध भादवि की धारा 506, 507 में प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि पिछले माह ही देवास में भी एक वरिष्ठ पत्रकार को धमकी देने का मामला सामने आया था।