हजारों कि संख्या में लावारिश मिले सेंट्रल बैंक एटीएम कार्ड, बैंक प्रबंधन की लापरवाही या गरिबों की योजनाओं में भ्रष्टाचार

क्षेत्रों के ग्रामीणों की मांग, इस मामले की छानबीन हो..



दामजीपुरा से युनुश खान की रिपोर्ट


दामजीपुरा, बैतूल जिले के भीमपुर ब्लॉक मुख्यालय से महज 1 किमी की दूरी पर स्थित बड़ी पुलिया नंदी पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पांच बोरी में सैकड़ों एटीएम कार्ड भरे हुए लावारिश स्थिति में मिले।
मौजूदा स्थिति व प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार किसी कियोस्क बैंक चलाने वाले ने नंदी मे फेंका था, जो खबर फैलने के उपरांत नदी में बहा दिया गया।



हजारों की तादाद में फेके गए एटीएम कार्ड सेंट्रल बैंक के है..



बताया जाता है, कि ग्रामीण शाखाओं में बैंक द्वारा खोले गए प्रायवेट कियोस्क बैंक द्वारा क्षेत्रों में निवासरत गरिबों के खातों के कार्ड होने का अनुमान लगाया जा रहा है।


यदि उन्हें एटीएम जारी कर दिया गाया तो कस्टमर की कियोस्क बैंक जाने की संभावना कम रहती है। यही मंशा से बैंक द्वारा जारी किया गया एटीएम कार्ड कियोस्क बैंक संचालक ने बाटने के बजाय नदी में फीकवा दिया।


■ इस संबंध में बैंक मैनेजर से बात करना चाहा परंतु उन्होंने छुट्टी पर होने की बात कही और कुछ भी बोलने से ईनकार कर दिया।


>>> खबर से संबंधित वीडियो देखने के लिए निचे दी गई युट्यूब लींक पर सर्च करें,