देवास, 23 अगस्त 2020/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमपी शर्मा ने बताया कि आज 23 अगस्त 2020 को प्राप्त 333 सैम्पल की रिपोर्ट में से 321 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है तथा 12 सैम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। सीएमएचओ डॉ. शर्मा ने बताया कि आज दिनांक तक 27 हजार 116 सैंपल लिए गए, जिनमें आज दिनांक तक लैब से 26 हजार 595 सैंपलों की रिर्पोट प्राप्त हुई। वहीं आज दिनांक तक 25 हजार 773 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई। जिले में अभी तक कुल 598 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हुए तथा अभी तक 489 कोरोना संक्रमित मरीज उपचार उपरांत करोना संक्रमण से मुक्त हुए। आज दिनांक तक जिले में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 94 है। कोरोना संक्रमण से आज दिनांक तक 15 लोगों की मृत्यु हुई है। जिले में अब तक का कोविड-19 रिकवरी रेट 81.77 है तथा मोर्टीलिटी (मृत्युदर) 2.51 प्रतिशत है।