देवास/LSDNEWS। रोटरी क्लब देवास द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार ने कहा कि रोटरी निश्चित रूप से समाज में बहुत ही अद्भुत और समय अनुकूल कार्य करती रहती है आज रोटरी कोरोना से जंग के लिए लाखों रुपए की सामग्री प्रदान कर समाज को कोरोना से मुक्ति दिलाने में मदद कर रही है । रोटरी क्लब देवास के प्रोजेक्ट चेयरमैन पूर्व मंडल महासचिव नवीन नाहर ने बताया कि रोटरी देश काल परिस्थिति के अनुसार अपने निर्णय लेती है एवं समाज में सेवा कार्य संचालित करती है । इसी संदर्भ में कोरोना की इस महामारी से निपटने के लिए रोटरी क्लब देवास ने रोटरी क्लब सिंगापुर एवं रोटरी फाउंडेशन की मदद से एक ग्रांड के माध्यम से विभिन्न सामग्री जैसे पीपी किट, ऑक्सीमीटर, डिस्टेंस थर्मामीटर, सेनीटाइजर, मास्क,हैंड ग्लव्स आदि लगभग 1200000 रुपए की सामग्री जिला चिकित्सालय देवास, आयुष विभाग तथा अन्य संस्थाएं जैसे पुलिस डिपार्टमेंट, एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज तथा स्वयंसेवी संस्थाएं जो लगातार समाज में सेवा कार्य करती है उनको प्रदाय की जा रही है। उक्त कार्यक्रम में सिविल हॉस्पिटल देवास से डॉक्टर अतुल किदवई, डॉ. एस. एस. मालवीय ने उपस्थित होकर सिविल हॉस्पिटल की सामग्री प्राप्त की । आयुष विभाग की ओर से डॉ. गिरिराज बाथम को भी मुख्य अतिथि के हाथों सामग्री प्रदान की गई ।
कार्यक्रम में विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि, रोटरी के सभी वरिष्ठ साथी, पत्रकार बंधु एवं जनप्रतिनिधि सम्मिलित हुए । सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्यक्रम को संपन्न किया गया । रोटरी की ओर से वरिष्ठ रोटेरियन अमरजीत सिंह खनूजा, पीएन तिवारी, डॉ पीके जैन , श्री चौहान संदीप भटनागर, उस्मान शेख एवं अन्य रोटेरियन उपस्थित थे । रोटरी क्लब के अध्यक्ष सुधीर पंडित एवं आगामी सत्र 2020-21 के अध्यक्ष अजीज कुरैशी, सचिव अजय सोलंकी, डॉ सुरेश शर्मा, हेमंत वर्मा, जयनारायण जयसवाल, सुनीता पाटिल, आगामी वर्ष 2020-21 के असिस्टेंट गवर्नर जीएस चंदेल, रोटरेक्ट के सभी साथी एवं इनरव्हील के सभी मेंबर्स उपस्थित रहे । कार्यक्रम में पत्रकार संघ की ओर से अरविंद त्रिवेदी ने रोटरी किए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि रोटरी निश्चित रूप से बहुत बड़े-बड़े कार्यों को बहुत सफलता एवं संजीदगी से अंजाम देती है। पत्रकार साथी भी समाज सेवा के इस अभियान में रोटरी क्लब के साथ है और आवश्यक हुआ तो मिलकर निश्चित रूप से कोरोना के इस युद्ध में हम कार्य करेंगे एवं अपना सहयोग भी प्रदान करेंगे । डॉक्टर किदवई ने रोटरी की तारीफ करते हुए कहा कि पोलियो उन्मूलन से लेकर कोरोना की इस लड़ाई तक रोटरी सदैव समाज में अग्रणी भूमिका निभाता रहा है। नवीन नाहर ने बताया कि यह ग्रांट रोटरी क्लब देवास रोटरी क्लब सोनकच्छ रोटरी क्लब सिंगापुर डिस्ट्रिक्ट 3310 एवं रोटरी फाउंडेशन के सहयोग से संपन्न की गई थी। कार्यक्रम का संचालन नवीन नाहर ने किया तथा आभार सुधीर पंडित ने माना।