देवास। राजीव नगर (अनवटपुरा) के रहवासियों ने एडव्होकेट शाहिद मंसूरी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम जिलाधीश को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया गया कि विद्युत मंडल द्वारा अनाप शनाप बिल दिए जा रहे है। कई घरों में सिगल फेस घरेलु विद्युत कनेक्शन है लेकिन उनके बिल भी खपत से अधिक दिए गए है। तथा कई घरों के मीटर सही नहीं है। विद्युत कार्यालय में इस संबंध में रहवासी विद्युत मंडल में आवेदन देने गए तो कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने आवेदन लेने से इनकार कर दिया और कहा कि बिल सुधार नहीं करेंगे। यहां पर अधिकतर मजदूरी करने वाले लोग रहते हैं। विद्युत मंडल द्वारा दिए गए भारी भरकम बिल भरने में उनके मकान तक बिक जाएंगे। रहवासियों ने मांग की है कि लॉक डाउन के पहले की तरह विद्युत बिल में सुधार कर संशोधित बिल दिया जाए तथा लापरवाही पूर्वक विद्युत बिल जारी करने वाले तथा लॉक डाउन के दौरान फर्जी रीडिंग के बिल देने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाए। इस अवसर पर रामसिंह, शंकरलाल, सुनील, शंभूू, अर्जुन, किशोर चौहान, मांगीबाई, संदीप, राधेश्याम, राधाबाई, कैलाश, सुनीता, हिंदूसिंह, जितेन्द्र आदि उपस्थित थे।