नरकीय जीवन जीने को मजबूर ग्रामीणजन- आम आदमी पार्टी


देवास-LSDNEWS। शहर की सीमा से कुछ दूरी पर स्थित ग्राम देवर, बारोली, आंट, अंतरालिया, पंचतालाब, हिरली, सिंरोज आदि ग्रामीणजन नरकीय जीवन जीने को मजबूर है। गांवों की हालत बद से बदतर है। आम आदर्मी पार्टी के प्रतिनिधि मण्डल ने शनिवार को जिलाध्यक्ष सुनीलसिंह ठाकुर एवं अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष जाकीर खान के साथ विभिन्न गांवों का दौरा किया। जिसमें पाया गया कि गांवों में सड़क, बिजली की अभी भी पर्याप्त व्यवस्था नही है। ग्राम देवर में रहवासियों ने अस्थाई लकड़ी के खम्भे लगाकर बिजली ले रहे है। जिससे बारीश के दिनों में करंट फैलने का खतरा बना रहता है। बिजली विभाग को शिकायत के बाद भी आज तक बिजली के पोल व तार नही लगाए गए।  गांवों की सड़की 2-2 फीट के गड्डो में तब्दील हो चुकी है। ग्रामीण गड्डो से होते हुए आवागमन कर रहे है। बारीश में कीचड़ से कई मार्ग तो बंद हो जाते है। जिससे ग्रामीणजन एक स्थान से दूसरे स्थान पर नही पहुंच पाते। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बताया कि देवर से रूपाखेड़ी एवं बारोली से देवर तक पूरा मार्ग जर्जर है। लोगों गिरते-पड़ते सफर तय करते है। आप पार्टी ने पूर्व में भी इस संबंध में मुद्दा उठाया था, लेकिन आज तक कोई अधिकारी इन गांवों में सुध लेने नही पहुंचा। जबकि पीडब्ल्यूडी एवं अन्य विभाग पेचवर्क व मुरम के नाम पर लाखों की धांधली हर वर्ष कागजों पर होती आ रही है। जबकि जमीनी हकीकत यह है कि ग्रामीणजन आज के आधुनिक युग में भी नरकीय जीवन जी रहे है। ग्रामीणजन बाबूलाल गुजराती बारोली, सद्दाम पटेल, इस्लाम पटेल, फारूख पटेल, जाकीर पटेल, इमरान लोहार, जावेद पटेल, युनूस पटेल, सद्दाम पटेल, मुंशी पटेल लोहारी, आजाद खान सहित आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने मांग की है कि यदि 15 दिवस में मार्ग का मरम्मतिकरण व बिजली के पोल नही लगाए गए तो आक्रोशित लोगों द्वारा जन आंदोलन किया जाएगा। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी सुनील चौहान ने दी।