देवास - LSDNEWS। कोरोना महामारी के संकटकाल में मार्च माह से लेकर मई माह तक ढाई महीने तक गरीबों, जरूरतमंद जनो की सेवा की मिसाल बने कोरोना योद्धाओ का समारोहपूर्वक गरिमामय सम्मान किया गया। पार्षद दिलीपसिंह ठाकुर मित्रमंडल की और से रखे गये जनसेवक पार्षद प्रदीप चौधरी एवं साईनाथ मेमोरियल स्कूल के डायरेक्टर शकील कादरी के सम्मान समारोह की अध्यक्षता पूर्व महापौर शरद पाचुनकर द्वारा की गई।
सम्मान समारोह में कोरोना काल में प्रमुख जनसेवक बनकर उभरे पूर्व पार्षद प्रदीप चौधरी ने कहा कि शहर में लाखों की संख्या में निर्धन, जरूरतमंद लोगों के साथ ही बायपास मार्ग पर महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात से सेकड़ो किलोमीटर पैदल चलकर अपने गांव जा रहे भूखे, प्यासे राहगिरो की भी पलकपावड़े बिछाकर सेवा की गई। 15 से 20 हजार लोगो को चप्पल, जूते पहनाकर बिदा किया गया। देवास की सेवा से अभिभूत बिहार, उत्तरप्रदेश, झारखंड, नेपाल में सकुशल अपने गांव पंहुचे लोगो के आज भी फोन आ रहे है कि भैया हम देवास की सेवा, परोपकार को कभी नहीं भूल सकते। यह सुनकर ही मन प्रफुल्लित हो जाता है कि चलो जीवन में यह तो पूण्य कमाया। साईनाथ मेमोरियल हाईसेकेंड्री स्कूल संस्थान के माध्यम से बिना किसी प्रचार, दिखावे के जनसेवा करने वाले शकील कादरी सर ने कहा कि हमने अपने सामथ्र्य के अनुरूप, निर्धन जनो के साथ ही मध्यमवर्गीय परिवारो तक भी राशन सामग्री पंहुचाई। वह मध्यमवर्ग जो किसी के समक्ष हाथ नहीं फेला सकता, लेकिन वास्तव में आर्थिक तंगी से परेशान रहा।
देवास की सोहार्दपूर्ण परम्परा का दृश्य दिखाई दिया
श्री कादरी ने कहा कि हमे यही खुशी है कि पवित्र रमजान माह में रोजा, नमाज के फलस्वरूप हमने यही नेकी, पुण्य कमाया कि हमारी सदप्रेरणा, प्रयास से शहर के लोग कोरोना काल में जरूरतमंदों की सेवा के लिए निमित्त आगे आए। देवास की सोहार्दपूर्ण परम्परा का दृश्य परिलक्षित करते, जनसेवक कोरोना योद्धाओं के, प्रशस्ति पत्र, शाल, श्रीफल के साथ किये गये सम्मान समारोह में विशिष्ट अतिथि नगर निगम में नेता सत्तापक्ष मनीष सेन, वरिष्ठ भाजपा नेता इन्दरसिंह ठाकुर, कांग्रेस नेता नजर शेख, सुमेरसिंह ठाकुर, सतीश पाठक, पूर्व जिला शिक्षाधिकारी कैलाश राजपूत मंचासीन रहे। मित्रमंडल की और से अतिथियों का स्वागत दिलीपसिंह ठाकुर, पूर्व पार्षद नरेन्द्र यादव, जाकिर हुसैन, सलीम शेख, पूर्व पार्षद धर्मेन्द्र पाचुनकर, सुरेश इंगले, ओमप्रकाश दुबे, विजय जेसल, मिर्जा गुलाब बेग, जमील शेख, पंकज मालुसरे, सुधीर भटेले, दिनेश देवतवाल, जीतू जाधव, सुमित पाचुनकर, मनोज जाधव, अमन ठाकुर, करण ठाकुर, कैलाश धोटे, जितेन्द्र जोशी, मानसिंह जी, मनोज जाधव, नरेन्द्र सिसोदिया, प्रभाकर दुबे, सतीष चौहान, शिरोमणि राणावत, सत्यनारायण माली सहित सदस्यों द्वारा किया गया। समारोह का संचालन राष्ट्रीय कवि जगदीश सेन ने किया। आभार मित्रमण्डल के सदस्य नजर शेख ने माना।