जनसेवा का ऐसा जज़्बा, लॉकडाउन अनलॉक 2.0 होने के बाद भी कर रहे है नरसेवा


देवास। कोरोना वैश्विक महामारी के चलते पूरे विश्व की कमर तोड़ दी है,ऐसे में कई सामाजिक संस्थाओं ने गरीब और मजदूरो को भोजन व राशन की व्यवस्था की है। ऐसे ही सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप चौधरी द्वारा पूरे लॉक डाउन में पलायन कर रहे मजदूरों, गरीब तबके के लोगो को भोजन व राशन की व्यवस्था की। अब लॉकडाउन अनलॉक- 2.0 के बाद भी बेरोजगार लोगो के सामने संकट खड़ा है।ऐसे में श्री सिद्धि विनायक भक्त मण्डल के प्रदीप चौधरी ने आज कलाकार परिषद के सदस्यों को 100 पैकेट राशन सामग्री की व्यवस्था की। संस्था के प्रदीप चोधरी ने बताया कि कलाकार परिषद के सदस्यों के सामने अभी बेरोजगारी का संकट खड़ा है,ऐसे में वे अपनी रोजमर्रा की जरूरतें पूरी नही कर पा रहे हैं।अगर किसी भी साथी को राशन की आवश्यकता हो तो जरूर मुझसे संपर्क करें।