देवास-LSDNEWS। मध्यप्रदेश दुग्ध महासंघ भोपाल के पूर्व अध्यक्ष व ब्लाक कोंग्रेस कमेटी क्षिप्रा के अध्यक्ष तंवरसिंह चौहान ने किसानों को गेंहू एवं चने के बिल के भुगतान हेतु जिलाधीश को पत्र के माध्यम से सूचित किया। श्री चौहन ने बताया कि देवास जिले में गेंहू एवं चना उपार्जन हेतु सरकारी समितियों द्वारा किसानों से खरीदा गया है। जिसमें कि किसानों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा कभी बारदान की कमी तो कभी पानी की मार, किसानों ने लम्बी लम्बी लाईनों में घंटों धूप एवं पानी की मार झेल कर जैसे तैसे अपनी फसल बेची लेकिन फसल बेचने के बाद 1 जुलाई तक 20 से 25 दिन हो गए है लेकिन अभी तक किसानों के बिल नहीं बने हैं। देवास जिले के किसानो को बिल नहीं बनने के कारण आज दिनांक तक भुगतान प्राप्त नहीं हुआ है। श्री चौहान ने जिलाधीश से मांग की है कि जल्द से जल्द किसानों को उनकी फसल के बिल बनाकर उनका भुगतान किया जाए। श्री चौहान ने कहा कि बारदान की समस्या के चलते समय पर किसानों का गेंहू नहीं तुल पाया व समर्थन मूल्य गेंहू खरीदी की तारीख निकल गई जिसकी वजह से आज भी हजारों किसानों का गेंहू नहीं खरीदा गया है।