देवास जिले में वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत पात्र परिवारों के डाटाबेस में आधार नम्बर की सीडिंग के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त
31 जुलाई 2020 तक किया जायेगा आधार नंबर सीड
देवास -LSDNEWS/ कलेक्टर श्री चन्द्रमौली शुक्ला ने पात्र
हितग्राहियों के डाटाबेस में आधार सीडिंग की सतत मॉनिटरिंग किये जाने के लिए
उचित मूल्य दुकान स्तर पर ग्रामीण निकाय में संबंधित ग्राम के सचिव/ग्राम
रोजगार सहायक (जीआरएस) तथा नगरीय निकाय में संबंधित नगर निगम/नगर
परिषद के वार्ड दरोगा/निकाय प्रमुख द्वारा अधिकृत कर्मचारी को नोडल अधिकारी
नियुक्त किया है। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के
अंतर्गत सम्मिलित पात्र हितग्राहियों के डाटाबेस में आधार नम्बर की सीडिंग 31
जुलाई 2020 तक पूर्ण की जानी है। आधार नम्बर सीडिंग का कार्य उचित मूल्य
दुकानों पर लगाई गई पीओएस मशीन के माध्यम से पूर्ण किया जाना है।
अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को अनुभाग स्तरीय नोडल अधिकारी
नियुक्त किया है। कलेक्टर श्री शुक्ला ने निर्देश दिये है कि अपने क्षेत्र की उचित
मूल्य दुकानों पर सभी हितग्राहियों से माह जुलाई 2020 में आधार नंबर प्राप्त एवं
पीओएस मशीन के माध्यम से डाटाबेस में आधार नंबर दर्ज किये जाये। आधार
नंबर सीड होने पर ही राशन वितरण किया जाये। जिन हितग्राहियों द्वारा दिनांक
31 जुलाई 2020 तक आधार नंबर उपलब्ध नहीं कराए जाएंगे, उनको माह अगस्त
2020 में आधार नम्बर उपलब्ध कराने पर ही दोनों माह का राशन वितरण
कराया जाए। बीमार, निःशक्तजन, वृद्ध एवं बच्चों के आधार सीडिंग की कार्यवाही
ग्राम स्तर/घर पर जाकर कराया जाये।